QUOTES ON #चांद_मेरा

#चांद_मेरा quotes

Trending | Latest
4 NOV 2020 AT 17:05

किसी के
लिए मामा
किसी का भगवान
किसी के लिए प्रकृति
की सर्वश्रेष्ठ रचना
किसी के खोज का स्थान
पर,,
मेरे लिए
उसे घंटों निहारना
सभी अनकही
बातों को बस
उसके समक्ष कहना
मानो,,
वो बस
मुझे ही सुन रहा
सारे दुखो को हर रहा
जाने कितना आश उसमे
बसा था;
हाँ,,कुछ इतना
पास #चांद_मेरा था!!

-


7 FEB 2021 AT 21:27

वो चांद चमकता हुआ
मै गर्दिश में टूटा तारा हूं
चमक से उसकी मै चमक जाऊं
बिना उसके मैं बेसहारा हूं ।

-


8 SEP 2020 AT 18:16

चांद मेरा नाराज़ है, मुझसे बात नहीं करता
पूर्णिमा के बाद, अपनी नूर का दीदार नहीं करता

-



कौन कहता है,होता चांद बे-दाग ,
तो ज्यादा खूबसूरत होता;

मैंने तो उसके गोरे गालों पर,
एक लुभावना सा तिल देखा है।

-


4 NOV 2020 AT 23:01

किसी बरस तो वो भी आने पर मजबूर हो जाएगा,
मेरा चांद भी आखिर मुझसे कब तक दूर रह पाएगा,
दुआएँ मेरी भगवान मेरा भी सुनेगा इक रोज,
देर से ही सही मेरा चांद भी जरूर नजर आएगा....

-


2 SEP 2024 AT 23:01

एक अरसे बाद वो याद आया है
याने के मेरा चांद; मुस्कुराया है

-