कि इन सितमगर कातिल निगाहों ने, हम पर ऐसा जुल्म ढाया है,
जैसे कोई तूफान, खामोश समंदर की गहराई में समाया है।
हर धड़कन पर है नाम उनका, जैसे कोई अपना ही साया है,
क्या बताऊ किस कदर उसने हमारे दिल में अपना घर बनाया है।-
.
कॉपी कंटेंट से हूं दूर,
अपने विचारो से हूं भरपूर,
लिखती हूं सिर्... read more
Watching the stars fall from the sky-
beautiful and heartbreaking at once,
knowing I can never catch them,
no matter how much I wish to hold on.-
क्या महानता है उस राष्ट्र की
जहां देश को माँ जैसा मान देते हैं
और एक स्त्री को अपमान,
जिस धरती पर नारी का नहीं सम्मान,
वहां विकास का सपना भी होता है वीरान।
लाज लुटती है जब मासूमों की,
आंसुओं में डूब जाती हैं ज़िंदगियाँ,
फिर भी खामोश रहती है ये दुनिया,
क्या यही है हमारी सभ्यता की पहचान?
हर जगह है डर का साया,
हर चेहरा सवालों से घिरा नजर आया,
कब तक ये दर्द सहेंगी बेटियाँ,
कब खत्म होगी ये भय की छाया?
आवाज़ उठानी होगी हर एक को,
नारी के हक़ के लिए लड़नी होगी ये लड़ाई ,
वरना अंधकार न मिट पाएगा ये,
मिट जाएगी मानवता की परछाई ।
अपना राष्ट्र तभी बनेगा महान
जब मिलेगा हर नारी को सुरक्षा और सम्मान।
आज़ादी पर तब करना गुमान,
और तभी चमकेगा हमारा हिंदुस्तान।-
जीवन की इस राह में, कोई मुझसे मुझ जैसा ही टकराया,
दोस्ती की छांव में उसने, मुझ पर अपना प्यार लुटाया।
हर मुश्किल में उसने थामा हाथ मेरा, साथ हर सफर में निभाया,
कुछ इस तरह, ज़िन्दगी में एक कोहिनूर सा सच्चा दोस्त हमने भी है कमाया।-
गुरू है ज्ञान का सागर,
हम सब के जीवन का आधार।
जीवन मे भर, शिक्षा का अंबार,
दूर किए अज्ञान के अंधकार।
हर पग पर, मिलता रहे आपका साथ,
बना रहे आपका, हमारे सिर पर हाथ।
आपका आशीर्वाद सदा मिले,
जीवन में खुशियाँ अनगिनत खिले।
हर दिन हो आपके जैसा महान,
आपसे ही मिलता, हमें सच्चा ज्ञान।
गुरु की महिमा है अपरंपार,
आपसे ही उज्ज्वल है संसार।
आपके चरणों में मेरा सदा नमन,
आपके आशीर्वाद से है, यह जीवन धन्य।
गुरु पूर्णिमा पर आपको प्रणाम,
आपके बिना जीवन है निष्काम।-
तू है मेरी ज़िंदगी की रोशनी, तेरे बिन हर दिन है अधूरी ख़ुशी,
तेरी हंसी में छुपी है चाँदनी, तेरे बिना सूनी है हर रात की गली।-
ये जादुई मुलाकात है, रात से संवाद है,
खामोशियाँ सुनाती, दिल के अनकहे विवाद है।
चाँदनी-चादर तले, बस साथ उसकी याद है,
काश! मिल जाए वो मुझे, बस यही मेरी फरियाद है।-
तुम्हारी आँखों में खो जाने का दिल करता है,
तुम्हारी बातों में बस जाने का दिल करता है।
तुम हो मेरी धड़कन, तुम हो मेरी जान,
तुम्हारे साथ हर पल बिताने का दिल करता है।-
I appreciate the moments of rest you provide, but I need to balance them with productivity and action. It's time for me to focus on what truly matters and take steps toward my aspirations. So, while I won't say goodbye completely, I'll be limiting our time together.
-
होंगे मुक्कमल दास्तां - ए - इश्क़ दुनिया में हज़ारो,
मगर किस्से तो अधूरी मोहब्बत के ही मशहूर होते हैं।-