Shilpa Salve   (✍🏻©शिल्पा_एक_शायरा)
221 Followers · 33 Following

read more
Joined 17 April 2019


read more
Joined 17 April 2019
12 OCT AT 23:32

और फिर, लिखता कुछ मैं;
उसके बारे में भी आज
क्या करूं यार मगर, जिंदगी
के मसले कुछ और है

-


12 OCT AT 23:25

उसके संग एक सफ़र पे जाना है
उससे मुझे; थोड़ा इश्क़ करना है

-


10 OCT AT 23:32

दिल को मैं; तसल्ली से समझा रहा हूँ
उसे याद ना करना, यही धमका रहा हूँ

-


10 OCT AT 22:52

कुणी सांगू दे कितीही, त्या प्रेमाच्या कथा
मला आठवतात ते फक्त, साऊ-ज्योतिबा

-


9 OCT AT 11:38

सौ खत लिखे तुझे,
लिखकर मैंने फ़ाड दिये
इश्क़ में हाल कभी,
ऐसा भी होता है...

-


8 OCT AT 11:36

नहीं चाहता मैं के, तू मेरे
हाल से वाक़िफ हो
फिर भी मैं चाहता हूँ, तुझे
पता तो चले
मैं आज और अभी यार
कैसा हूँ

-


8 OCT AT 2:36

तेरी याद में, मैं जागूं भी कैसे सारी रात
तुझे यार ख़्वाब में मिलना है मुझे आज

-


8 OCT AT 1:55

मैंने कहा था उससे के मैं चैन से सो जाऊंगी
आलम देखो, के आँखों में आज नींद नहीं है

-


7 OCT AT 23:32

और फिर, शायद ये रात रुक जायेगी
लगता है, आज हमें नींद नहीं आयेगी

-


7 OCT AT 22:14

मैं चाहता हूँ; ये पल यहीं थम जाये
ये पल उम्रभर मैं खोना नहीं चाहता

-


Fetching Shilpa Salve Quotes