बुद्ध की विठ्ठल
चर्चा ही रंगत राहिली
आमचा रे फक्त तो,
माऊली माऊली-
Shilpa Salve
(✍🏻©शिल्पा_एक_शायरा)
222 Followers · 32 Following
“Copyright @Shilpa_ek_Shaayaraa Any reproduction or illegal distribution of the content in... read more
Joined 17 April 2019
2 JUL AT 23:56
अपना ही बोझ मुझसे सहा नहीं जाता
अरसे से कंधे पे लिए घूम रहा हूँ यार मैं-
2 JUL AT 21:57
सुना है, परेशानियों का
हल मयकदे में मिलता है
शुक्र मना; मयकदे में ही
सही हल तो मिलता है..-
1 JUL AT 21:02
और, सच कहना; क्या
याद आता हूँ तुम्हें मैं?
क्या मेरा वजूद मायने
रखता है; तुम्हारे लिये?-
1 JUL AT 20:51
मेरे जनाजे को कांधा दो; तो नियत साफ़ रखना
अभी चाहे जितना झूठ बोलो दुआ में सच कहना-
30 JUN AT 23:14
हाँ, सच तो है, मेरा कल नहीं
बता सकता मैं क्या हूँ,,
अपनी बरबादियों की, मैं खुद
ही मुक्कमल दास्ताँ हूँ..-
29 JUN AT 10:15
भरम ही है के तुझे भी मोहब्बत है
भरम को भरम ही रहने दे कि
मुझसे ही मोहब्बत है-