Shilpa Salve   (✍🏻©शिल्पा_एक_शायरा)
222 Followers · 32 Following

read more
Joined 17 April 2019


read more
Joined 17 April 2019
6 JUL AT 12:04

बुद्ध की विठ्ठल
चर्चा ही रंगत राहिली
आमचा रे फक्त तो,
माऊली माऊली

-


3 JUL AT 0:13

उतार फेंकूंगा ये ख्वाहिशों
का बोझ भी
मुझे इन्सान होने का गुमान
तो होने दो

-


2 JUL AT 23:56

अपना ही बोझ मुझसे सहा नहीं जाता
अरसे से कंधे पे लिए घूम रहा हूँ यार मैं

-


2 JUL AT 21:57

सुना है, परेशानियों का
हल मयकदे में मिलता है
शुक्र मना; मयकदे में ही
सही हल तो मिलता है..

-


1 JUL AT 21:02

और, सच कहना; क्या
याद आता हूँ तुम्हें मैं?
क्या मेरा वजूद मायने
रखता है; तुम्हारे लिये?

-


1 JUL AT 20:51

मेरे जनाजे को कांधा दो; तो नियत साफ़ रखना
अभी चाहे जितना झूठ बोलो दुआ में सच कहना

-


1 JUL AT 20:44

साल-दर-साल भूलता
जाऊंगा मैं तुम्हें,,
याद आओगे भी तो;
कितना यार तुम

-


1 JUL AT 14:51

आला आला गं पाऊस
कसं सावरू स्वतःला
भिजवीण्या उताविळ
धीर नाही पावसाला

-


30 JUN AT 23:14

हाँ, सच तो है, मेरा कल नहीं
बता सकता मैं क्या हूँ,,
अपनी बरबादियों की, मैं खुद
ही मुक्कमल दास्ताँ हूँ..

-


29 JUN AT 10:15

भरम ही है के तुझे भी मोहब्बत है
भरम को भरम ही रहने दे कि
मुझसे ही मोहब्बत है

-


Fetching Shilpa Salve Quotes