केवल सम्पर्क टूटा है,
संकल्प नहीं,
हौसले अब भी बुलंद है.
मुझे विश्वास है
सफलता अवश्य मिलेगी
-
तुझसे ताउम्र मेरा याराना रहेगा,घर देख लिया है!अब आना जाना रहेगा!!
हौसलों की ज़िद तू भी देखना एक रोज़, तेरे घर मेरा आशियाना रहेगा!!
चंद्रयान२ के वैज्ञानिकों और देशवाशियों को हार्दिक आभार!!🌺🌼-
आदत है हमारी, धीरे धीरे प्यार करने की।
अभी सिर्फ फेरे लिये हैं, घूँघट अगली बार उठायेंगे।-
चांद को मिल ने हम जो गए विक्रम लैंडर,,
इसे नज़दीक से देखकर न होश रहे न हम..-
मुझे डर है जो घंटों मैं चंदा से बातें करती हूँ
कहीं चंद्रयान 2 उनका पता ना लगा ले।😂😂
-
रख हौसला एक दिन जरूर रंग तेरी जिद लाएगी।
के चाँद,ख़ुद तेरी छत पे आएगा,वो भी ईद आऐगी।-
मामा के घर जाकर देखो
छुप गया है माँ का लाल।
जल्दी से तुम चुप्पी तोड़ो
बहुत बुरा है माँ का हाल।
-
सुबह ना पहुँचे तो फिर शाम पहुँचेंगे
ज़मी से उड़े हैं परिंदे तो बाम पहुँचेंगे
तू हौसला-ए-हिन्दोस्तां तो देख अभी
चाँद तारों से भी आगे मुक़ाम पहुँचेंगे-