enter to your life if you have the strong power to see positivity
in every situation in your life.....
We all konw that there is always comes a new moon
before the full moon
but the only thing that there is no new moon..
because the moon has no light,
It's our vision how we see things
The only power is the movement of our own thoughts
and once we understand that we'll be able to change more aspects in our life that we can't imagined...-
ख़ुमार ग़ुरूर का ग्रहण से उतरना वाजिब था,
चमक बरक़रार रखना, इतना भी आसान नहीं-
बस लगने ही वाला है ग्रहण कुछ देर में,
फिर मेरा चांद चला जाएगा कुछ देर में,
कितने दिनों बाद तो ये पल आया था,
अभी तो हम खोने ही वाले थे तुम्हारी बाहों में,
कमबख्त ये जालिम दुनिया ना मिलने देगी हम दोनों को,
ऐसे विचार मत लाना अपने दिमाग में, मैं यही मिलूंगा तुम्हें फिर अगली पूर्णिमा की चांदनी रात में,
कि तुम आना फिर से उसी लिवाज में,
मैं यही आंखें बिछा दूंगा तेरे दीदार में....
-
ग्रहण लगा जब चाँद पर बैठे आशिक मौन
उसकी पीर समझ रहा अभी यहाँ है कौन-
शशि श्वेत को ग्रसेगा राहु
जकड़ेगा निज पाश बाहु
प्रत्यक्ष देव चंद्र कुक्ष क्षणों के लिए असहाय होंगे
पुनः दैत्य शक्ति का विनाश कर नभ में सहाय होंगे-
रोशनी में भी तेरे दाग दिख जाते है
ए चाँद हमे तेरे राज दिख जाते है।
छुपाता बहुत है तू या आदत है तेरी
जितने गम है तेरे सारे बिक जाते है।
खुशियाँ कम गम ज़्यादा हो गए है।
ये तो इम्तिहां है सारे ठीक जाते हैं।
के एक वादा हमने किया था उनसे
वादा करते हम है टिक वो न पाते है।
लगता प्यार इसे ही कहते होंगे ऋषभ
दिल ❤ देते तुम हो…
वो दिल ❤ किसी और से लगाते हैं।-