सपनों में जान और हौसलों में उड़ान
मंजिल को पाने में करती है हर मुश्किल आसान-
nidhi gupta
(Nidhi gupta)
645 Followers · 5 Following
Unbreakable thoughts
Joined 18 April 2019
6 JUN 2020 AT 13:34
21 MAY 2020 AT 12:07
तुमसे मिलने के बाद दिल में अजब सी हलचल है
शायद , ये वो खुशी है जो अब मुझसे अकेले संभाली नहीं जाती-
19 MAY 2020 AT 14:59
" ईश्वर में आस्था " और " प्रेम में विश्वास " की परिभाषा अनन्त
जिसका कभी भी ना होता अन्त-
19 MAY 2020 AT 11:51
काव्य की शोभा बढ़ी हैं भांति- भांति के श्रृंगार से
जिह्वा ने जिसकी रस चखा गायन किया सम्मान से-
17 MAY 2020 AT 15:33
वक्त ने बग़ावत की और ख़्वाब जख़्मी हो गये
मंजिल अपनी भूलकर रास्ते में सो गये-
16 MAY 2020 AT 23:11
मुझे पढ़ना है ,
तो थोड़ा वक्त लेकर आना
चंद शब्दों में समझ लो इतनी भी आसान नहीं हूँ मैं-