QUOTES ON #घुंघरू

#घुंघरू quotes

Trending | Latest
27 JUL 2019 AT 11:52

कि लब पे था जिसका नाम
जब किया उसने मुझे बदनाम
तो घुंघरू बांध लिए

मेरी चाहत मीरा जैसी थी
मेरी सूरत गुड़िया जैसी थी
मैं पाक गंगा जैसी थी
एक रोज़ मैं सीता जैसी थी
जो मेरे लिए था राम
जब किया उसने मुझे बदनाम
तो घुंघरू बांध लिए

-


6 MAR 2020 AT 16:18

अगर मैं एक शब्द का नाम लूं... 'कोठा' तो आपके मन में किसी महफ़िल में घुंघरू पहने कुछ नर्तक की छवि बनेगी। लेकिन यह अपने वास्तविक समय के कला केंद्र हुआ करते थे।

-


17 JUL 2017 AT 23:15

दीवाना मैं हूं कौन है दीवानी बताओ मुझे
लिख रहा हूं किसकी कहानी बताओ मुझे

बहोत तेज़ बज रहे हैं घुंघरू तवायफों के
बर्बाद हुई है किसकी जवानी बताओ मुझे।।

-


17 SEP 2019 AT 22:48

बदनाम तवायफ़ जो घुँघरू पहनकर नाचती है वो साज है
मर्द आँखों में घुँघरू पहनता है और कहता है बड़ा नाज़ है

-


16 SEP 2020 AT 11:49

हवाओं की हथेली थाम कर चलने लगी हूँ मैं,
तमन्नाओं के घुंँघरू बांँध कर चलने लगी हूँ मैं।
छोटी सी ये दुनिया है और कितने सारे हैं ख़्वाब,
ख़्वाबों को हक़ीक़त मान कर चलने लगी हूँ मैं।।

-


4 NOV 2019 AT 17:42

पैंजनी में बांधकर तुझे सैर कराऊंगी
हाँ मैं तुम्हें पायल के घुंघरु बनाऊंगी

-


22 SEP 2019 AT 1:33

तेरी रातों के ये जुगनू मेरी सुबह न होने दे
तेरी पाजेब की घुंघरु न सोती है न सोने दे

जब से बनी हो तुम हमारी आंख का आंसू
तुम्हारी याद में आंखें न रोती हैं न रोने दे

मेरा घर बस चुका होता बाद जाने के तेरे पर
मेरी धड़कन तेरी यादें न खोती हैं न खोने दे

-


19 JUN 2020 AT 11:48

जलती नारी..!
.
.
.
.
{अनुशीर्षक में पढ़ें}

-


30 SEP 2019 AT 11:03

सुनो...
मेरी पायल के घुंघरू बड़े शरारती हैं
तुझसे बात करने के लिए
रोज़ खान खान बज उठाते हैं..!!

-


29 APR 2020 AT 14:50

उसने कहा था
मेघों के बरसने के साथ ही
बह जाएगा
उसके पैरों में बंधे ऋण का
मूल भी
और सूद भी

किन्तु हाय नियति !
इस कलुषित बंजर
मरुस्थल पर
ना मेघ ही बरसे
ना घूंघरू ही उतरे....

-