QUOTES ON #घबरा

#घबरा quotes

Trending | Latest
23 NOV 2019 AT 18:05

नज़रें नक़ाब में रखकर क्या छुपा रहे हो
पहले कहाँ थी शर्म जो अब घबरा रहे हो
पर्दे के पीछे कौन कैसा किसको पता
सरेआम तुम हमें टोपी पहना रहे हो

-


23 OCT 2020 AT 20:47

नज़रें नक़ाब में रखकर क्या छुपा रहे हो
पहले कहाँ थी शर्म जो अब घबरा रहे हो
पर्दे के पीछे कौन कैसा किसको पता
सर-ए-आम ज़ानी तुम टोपी पहना रहे हो

-


10 AUG 2018 AT 2:13

नींद आसपास मंडरा रही है
मगर करीब आने से घबरा रही है

-


30 SEP 2018 AT 4:13

कल एक मोड़ पर हम टकरा जो गए,
रूबरू होते ही नजाने वो क्यों घबरा से गए..?


-


20 OCT 2019 AT 21:48

घबरा के कहते हैं मर जायेंगे हम,
मर कर भी किधर जायेंगे हम,

जीना यहां मरना भी यहीं है हमको,
जी ना लगा तो कहां ले जायेंगे हमको,

इस प्रदूषण भरी दुनिया में जीना है,
इस जहर भरी हवा को ही पीना है,

एसे तो मर जायेंगे हम, जो मिला है,
अब उसी के सहारे जीना ही हमें है,

पेड़-पौधे उगाकर, स्वच्छ बनाना है,
साफ हवा को लाना है, ना रूकना है

-


8 NOV 2020 AT 23:19

हर आहट पर जग जाती हूँ
झट किवाड़ पर आ जाती हूँ
पिया आकर लौट ना जाये
ये सोच घबरा जाती हूँ

-


15 MAR 2019 AT 17:06

न घबरा के,न झुँझला के,न रो-धो कर करेंगें
हम ज़िन्दगी का सामना हँस कर करेंगें
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

-


18 AUG 2018 AT 14:36

बेरुखी में भी हमे तो प्यार नज़र आता है,
वो बात अलग है कि कभी कभी दर्द हो जाता है,

तकरार में भी हमे इक़रार नज़र आता है,
वो बात अलग है कि कभी कभी इज़हार हो जाता है,

दूरियों में भी हमे सिर्फ इंतज़ार नज़र आता है,
वो बात अलग है कि कभी कभी दिल मुलाक़ात चाहता है,

आँखों में भी हमे इंकार नज़र आता है,
यूँ तो दिल बस उसे सिर्फ उसे ही चाहता है
वो बात अलग है की दिल कभी कभी घबराता है II

-



🍀
मेरी #तन्हाइयों तुम ही लगा लो_____मुझको सीने से
कि मैं #घबरा गयी हूँ इस तरह_____रो रो के जीने से ___!!💔!!

-


3 AUG 2021 AT 0:30

रात के अंधेरों से मैं बहुत घबरा रहा हूं

फिर भी सितारों से उलझता जा रहा हूं।

-