Sandhya Pal   (#Sandhya)
649 Followers · 150 Following

read more
Joined 13 February 2018


read more
Joined 13 February 2018
30 AUG AT 7:19

Those who easily blame others for their mistakes forget that the one who will punish is watching everything from above.(god)

-


26 AUG AT 23:22

कि हर खुशी मिले तुझे
और मसला बस इतना सा है
कि मैं दे सकूं तुझे।।

-


23 AUG AT 23:43

किस मोड़ पर आ गई है मोहब्बत हमारी
आज न ही तुझे खोने की ताकत बची है
न ही तुझे पाने की है बेकरारी है।।
अब न तो तेरे बगैर जी सकते हैं
न ही तेरे साथ घर रह सकते हैं ।।
हर राह छोड़ दी है जो तकलीफें बढ़ाती थीं
जो तुझको मुझसे, मुझको तुझसे लड़ाती थीं ।।
हर बार कहा है आज फिर से कहना है
मुझे तेरे पास नहीं, तेरे साथ रहना है।।

-


15 AUG AT 12:39

आज़ादी
मिल गई
पर संभाली नहीं
गुलाम आज भी हैं
अपने अपने विचारों में हम
अंग्रेज़ तो पराए थे लूट गए
अपने ही लूटे तो कहां जाएं हम
कुर्सी हमारी नेता हमारा ही तो चुना हुआ
और आज न आवाज कोई भी न उठाएं हम
गुलाम कल भी थे फिर हो गए कहा जाए हम
चलो चुपचाप आज फिर एक बार आज़ादी का ज़शन मनाए हम।।

-


14 AUG AT 19:33

वो मेरा होता तो भीड़ में कभी खोता ही नहीं।।

-


7 AUG AT 18:32

और तेरी नज़दीकियां
फिर लंबी खामोशियां
पर मिली तो बस सिसकियां

-


7 AUG AT 18:29

और तेरी नज़दीकियां
हम थे ये कैसे भ्रम में
रातों में मिली बस सिसकियां

-


5 AUG AT 13:04

ख्वाबों में ही आते हो तुम.....
पर नींद भी अब तो आती नहीं ।।

-


5 AUG AT 13:00

सफ़र बहुत अजीब है औरत का!

कहीं जाने के लिए पिता की इजाज़त से लेकर
पिता के घर जाने के लिए इजाज़त लेने तक।।...

-


30 JUL AT 19:51

अंधेरों में परछाई साथ छोड़ जाती है
वहां तन्हाई साथ निभाती है।।
जब ये दुनिया शोर मचाती है
हौले से कानों में ये गुनगुनाती है।।
ये दुनिया हमे सुन नहीं पाती है
तन्हाई है जो दिल को समझ जाती है।।

-


Fetching Sandhya Pal Quotes