तू चाहे तो निभा ले या हो जा बेवफ़ा
-
And thats reflects in my words.
read more
संघर्षों से भरे जीवन में
दो पल प्यार के आनंद दिलाते हैं।।
कुछ लोग जीते नहीं
बस भागने में समय लगते हैं।।
ये माना कि हर दिन एक नई चुनौती है
हम जागते हैं उस वक्त भी
जब पूरी दुनिया सोती है।।
अकेले भी हम तो सुकून के कुछ पल
किसी कोने में बैठ बिताते हैं।।
जिम्मेदारियां तो कल भी थी
जिम्मेदारियां कल भी होनी है
उमर गुज़र गई जो कल
तो फिर किसकी होनी है।।
तरक्की पाने के लिए हम
ख़्वाबों को कहीं दबाते हैं।।
संघर्षों से भरे जीवन में
दो पल प्यार के आनंद दिलाते हैं।।-
Who is where when no one is there, Pay attention my dear,
He is no one but ''Ishwar...?-
जो कभी साथ नहीं छोड़ती है
लोग चले जाते हैं ये दिल नहीं तोड़ती है ।
अंधेरों में जब परछाई तक बिछड़ जाती है
तन्हाई वहां भी कभी हाथ नहीं छोड़ती है।।
-
My tears are very precious,
I will shed them only for those
who matter only to me.-
गुज़रे को पकड़ा नहीं जाता ,
आनेवाले को देख नहीं पाता ।
फिर भी आज में जी नहीं पाता।।-
दुश्मन के आगे तो
साहस खुद ही आ जाता है ।
असली साहस तब चाहिए,
जब लड़ाई अपनो से होती है।।-
इश्क़ लिखने बैठे थे
तेरा नाम लिख गया।।
हमने तो आगाज़ भी न किया
वो मोहब्बत का अंज़ाम लिख गया।।-