एक बनावटी हसी
कई सवालों से बचा सकती है।-
कोई अस्तित्व नहीं है तुम्हारे अभिमान का...
सबसे बड़ा महत्व है जीवन में ज्ञान का...-
जो आपके शब्दों का मूल्य ना समझे
उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है
😶😶😶-
सगल़्यां ग्यानी बैठ्या या कलजुग मैं,
कलजुग को खेल निराल़ो जग मैं,
फल़ आवै पेड़ झुकै, ग्यान मिलै माणस,
जो झुककै नमन करै, वो ग्यानी माणस,
"शूरां भोगै राजवी, वसुधा वीर रजधान,
ग्यानी भोगै ग्यान स्युं, हर जुग मैं ओल़खाण".
सुख दुख नै रख परै,जो मन की बात कह्वै,
एसा ही माणस नै, लोग सारा ज्ञानी कह्वै..।
-
जहाँ होता संगम मौंजो और किनारों का,
जब होता समागम भाव और विचारों का,
तब अंतःचक्षु के, शान्त मानस पटल पर,
तन-मन-मतिष्क की एकाग्रता पहल पर,
उदित होता है असीम प्रकाश पुँज विधान,
मेरा दिल-दिमाग कहता है उसको ही ज्ञान.
-
एक साधू का भी past होगा ,
और एक पापी का भी future ...
So build yourself
बस_यूँ_ही 😂😂-
विचारो को शब्दो मे तबदील करे,
ग्यान का जो भन्डार हो,
खुद सुख - दुख को रख कर परे,
जो दूसरो के मन की बात लिखे,
ऐसे इन्सान को ही लेखक कहे!
-