Love? No, I worship him.
Love? No, I believe him.
Love? No, I smiled with him.
Love? No, I had best moments with him.
The past was traumatic
But he, he was so romantic.
The nights with him
was a realistic nights.
The convo with him was a world to me.
He wanted a girl but
I wanted a man in him.
I wanted to travel from
Holding hands to marry him.
He lost his patience
And I wanted time to love him.
He was best.
He was more than enough.
He bocome defination of loyalty.
All is left now
I'll wait for him.
-
सुना हैं तेरे चाहने वाले कई हैं
ज़रा हमें भी मिलवाओ
हम है सबसे पहले (अच्छा जी)
कसम तो खाओ?
झूठे इश्क़ को ताबीर न कहो
हम है तेरे पहले दिलबर?
तौबा झूठी तारीफ़ न करो
अपना किज्ब अपने पास ही रखो
मुझे अपनी तहरीरो में झूठ नहीं लिखना
अरे, खंजर छुपाया क्यों है?
मुझे खामोशी में नहीं मरना
कसम उस मौला की
हमें इल्म न था
तुम भी कुछ यूं निकलोगे
यार से तुम भी अग्यार बन जाओगे
ये तो थी कल की बातें
हम तो आज भी तुझपे मदार है
तू एक बार बे-सबब इनायत तो कर
हम आज भी तुझपे निसार है
तेरा रुख आज भी मुझे मुश्ताक बनाता है
तेरी रक्स आज भी मुझे राख कर देता है
जाॅं - गुसिल तो कई बार हो गया
गम - गुसार भी खो गया
अब तो रंज - ओ - गम के साथ ही जीनी है
तौहीन करे वो
और रुसवाइयां सिर्फ मुझे ही मिलनी हैं।-
Trade Of Life :
I'm not fool
I'm just naive
And trying to make
Everything colourful.
Honestly now I'm insular
Why to run behind the success???
I already rewarded myself
I'm so popular.
Money is a sign of dissipate
You'll enjoy for some days
But after you'll realise
Not everytime I'll have fate.
I was traveling and traveling
Today its a time to arrive
See my hands are empty
And you're still trading.-
It's ok... If you don't like me... That's means I'm doin' something very unbelievable which you're jealousing
😏😏-
हाँ, मना किया था नहीं है इश्क़
मगर जब आज बारिश आयी
और याद आया तेरा दिया इनाम
तब ये दिल किया तेरे नाम
हाँ, मना किया था नहीं है इश्क़
मगर जब रात ने मेरी
आँखो में देखा तेरा जाम
तब ये दिल किया तेरे नाम
हाँ, मना किया था नहीं है इश्क़
मगर जब हंसते - हंसते रो गई
और तेरे संग बिताई याद आयी वो शाम
तब ये दिल किया तेरे नाम
हाँ, मना किया था नहीं है इश्क़
मगर जब तुझे देखते - देखते
भुला बैठी थी सारे काम
तब ये दिल किया तेरे नाम
हाँ, मना किया था नहीं है इश्क़
मगर जब ख़रीदा तेरे लिए तोफा
और उसकी कीमत बन गयी महज़ दाम
तब ये दिल किया तेरे नाम |-
तुम आओ या न आओ
हमें तुम्हारा इंतजार रहेगा
तअल्लूक़ात तोड़ने हो तो पहले हमारा दिल तोड़ना
क्योंकि हर पल हमें तुम्हारा दीदार रहेगा
अगर हमें महफ़िल में करोगे बदनाम तुम्हारे
खिलाफ़ कोई न आंसुओ का आबशार रहेगा
हमने चुना है तुम्हें अपने काफ़िर के लिए
हमे तुम्हारा ही इक़रार रहेगा
हमारे सिवा किसी और को चुन लिया
याद रखना हमें तुमसे ही प्यार रहेगा-