ऐ सिनेमा,
तेरी ज़िंदगी अब बदल रही है,
बकवास वाली धारासाई
और
सच्चाई वाली सफल हो रही है.
स्टारडम बीमार है,
कंटेंट ही अब सुपर स्टार है,
जन - मानस की भावना,
आज की ताज़ी हवा में,
सलीके से मचल रही है...
ऐ सिनेमा..
तेरी ज़िंदगी अब बदल रही है.
mkm
-
आपके लिए जनता ही जनार्दन है,
अहम को छोड़िये, वहम को भी छोड़िये.
कीजिये संवाद, जनता - जनार्दन से,
अक्षम को छोड़िये, सक्षम को जोड़िये.
सेकिये मत रोटी, आस्था को देखिये,
अगली बार भी, फिर रिकॉर्ड तोड़िये.
-
दांपत्य जीवन के प्रेमांगन में,
नव जीवन का संचार हुआ है.
राम कहें इसे या कि कृष्ण कहें,
भगवान का अवतार हुआ है.
हर्षित है सब किसी का तन-मन,
नन्हा-मुन्ना प्यारा फूल खिला है.
mkm
-
स्वार्थ को परमार्थ ने नेस्तनाबूद कर दिया,
इस निष्ठा ने हमको, अंदर से मजबूत कर दिया.
-
तुम्हारी आँखें, आँखें हैं या बंगाल की खाड़ी,
वक़्त बे वक़्त, लहरों का सैलाब उमड़ता रहता है.-
पतझड़ सरीखे मन-मष्तिक में,
पुनः बसंती मौसम छा गया.
आशाओं और अभिलाषाओं का,
नया कैलेण्डर आ गया.
बाइस अभी गया नहीं कि
तेईस का परचम लहरा गया.
साँझ- ऊषा के इस आँगन में,
इंद्रधनुषी रंग फहरा गया,
नववर्ष 2023 मंगलमय हो
Happy New Year 2023
-
समय के आँगन में,
जीवन है संघर्ष.
विषाद कहीं हर्ष,
बीत रहा है वर्ष.
-
और कहीं अब चंचल मन नहीं टिकता,
तेरी छवि के सिवाय कुछ नही दिखता.
-