QUOTES ON #गिराने

#गिराने quotes

Trending | Latest
12 SEP 2019 AT 21:57

लोग तांक में बैठे हैं मुझे गिराने के वास्ते
जिन्दगीं हौसला दे मुझे जमाने के वास्ते
-©सचिन यादव

-



आंखों से गिराने की कोशिश करे,
तो अपने हाथों से गिरादो उसको।

-


10 MAY 2020 AT 5:43

बहुत लोगों को मुझे गिराने की जो कसक है
मैं गिरता नहीं यह मेरी मांँ की दुआओं का असर है

-


30 JUL 2020 AT 9:43

मत कर साज़िशें तू मुझे गिराने की,
मेरे अपनों की इबादत, बड़ा असर रखतीं है..

-


11 JUN 2019 AT 22:53

जितनी बार और जितनी शिद्दत से लोगों ने मुझे
गिराने की कोशिश की। उतनी ही बार उतनी ही शिद्दत से मैं और भी ज्यादा मजबूत होते चली गयी।।

-


21 JUN 2021 AT 18:17

हम तो रिश्ता बचाने के लिए
झुक रहे थे
आपने तो हमें गिरा हुआ
समझ लिया

-


26 NOV 2020 AT 22:30

शायद कहीं हमारी ही गुस्ताख़ी रही होगी
मेरे अपनों के साथ
वरना अपनों को जरूरत नहीं पड़ती
अपने ही घर दीवार गिराने की

-


26 FEB 2021 AT 10:28

जो लोग हमें गिराने के सपनें देखते हैं...,
हम उन्हें नींद भी नसीब नही होने देंगे...!

-


21 MAR 2020 AT 8:22

मैं लाज़वाब हूँ सब कहने लगे है
मेरी नजरों में मुझे गिराने लगे है

-


17 JAN 2021 AT 11:53

अजब सी अनैतिकता देखी तेरे इस जमाने में।
चुटिहल किनारे पड़ा है,लोग लगे है मुस्कराने में।।

-