किसी के साथ गलत करने के बाद राह जरुर देखे.. क्योकि किस्मत आपको यूँ ही नहीं जाने देगी !!
-
अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करूँ...
किसी की कहानी मे शायद मैं भी गलत हूँ...🖤-
झूठ कहता हूं मै कि किसी के जाने का मुझको अफ़सोस नहीं
डूबा रहता हूं ख्यालों में उसके ही शायद अब मुझको होश नहीं
हां! अब भी हो जाती है बाते उससे पर रोज नहीं
कट रही है ज़िन्दगी अब भी पर पहले जैसी मौज नहीं
छल्ली है मेरा सीना भीतर पर चेहरा देख लगता एक भी खरोंच नहीं
कहते-फिरते है वो गलत है कातिब! पर अब मेरी वैसी सोच नहीं
झूठ कहता हूं मै कि किसी के जाने का मुझको अफ़सोस नहीं
डूबा रहता हूं ख्यालों में उसके ही शायद अब मुझको होश नहीं।।-
उसने जो भी बताया सरासर गलत था
फिर मैंने जो समझा उसे लगा गलत था
आज हकीकत देख आई मुझसे कहने
RSA तुम बिल्कुल सही वो गलत था-
गलत बोल दिया होगा ।
गलत जता दिया होगा ।।
पर कभी गलत कर नहीं सकता ।
आखिरी बार रोका है ।।
अब कभी तुझे जाने ना दूंगा ।
विश्वास की कसौटी है ।
उस पर खरा उतर कर जाना है ।।
विश्वास रख सबको हवा में उड़ा जाना है ।
बस हाथ थामे रखना, वजह बनाए रखना ।।
बिना मौसम की बरसात बंद करके ।
अब बस साफ़ आसमान बन जाना है ।।
अब कभी तुझे जाने ना दूंगा ।
गलत जता दिया होगा ।।
पर कभी गलत कर नहीं सकता ।-
छोड़ो हालात को,
आओ बैठकर,
खुद तय कर लें,
वैचारिक मतभेद को,
आपस में समझ लें।
गलत जब तुम भी नहीं,
और हम भी नहीं,
तो जमाने को मौका,
कहकहों का,
बिना मतलब का,
हम-तुम क्यों दें।-
ये न समझना दोस्तों कि मैं हमेशा सही लिखता हूँ
आते हैं जो मन में विचार, मैं बस वही लिखता हूँ-
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं, फिर भी तेरी तलब करती हूँ
लोग कहते हैं मगर तू ही बता, क्या मैं ग़लत करती हूँ
-©सचिन यादव-
किसी के लिए गलत है,
किसी के लिए सही है,
हम सब कहाँ एक,
हम तो अलग अलग है।-