देखी हुई फिल्म, छोटी सी झपकी, आधी पढ़ी हुई किताब और दो कप चाय...
कुछ इस तरह से बीत गया आज का रविवार जो हफ्ते भर के इंतजार से आया था
ये आया और चला भी गया...💖-
Love myself.. 4 imp things in ... read more
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए...
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे पर झूठे दोस्त नहीं... 🖤-
सुख इतना क्षणिक होता है मात्र कुछ पलों मे ही रह जाता है...
दुःख इतना अनंत होता है कि आत्मा को भी आहत कर देता है... 🖤-
अपने लिए कुछ अच्छा करने पर किसी को आपसे शिकायत हो...
तो फिर यहाँ आप कहीं गलत नहीं है... 🖤-
अपने परिवार के साथ हमेशा बनें रहें...
क्योंकि एक यही जगह हैं जहाँ हमें हमारी सभी कमियों के साथ स्वीकार किया जाता हैं... 💚-
माँ का प्यार ही इतना सहज होता है...
कि उसे अर्जित करने या उसके योग्य होने के लिए...
कुछ भी नहीं करना होता...❣️-
जज्बातों को बयां कर दे अल्फाजों मे दम कहाँ...
कभी कभी खामोशियाँ अल्फाजों से ज्यादा चीखती है... 🖤-
गहरी निष्ठा से उपजी हुई बातें...
बाहरी समर्थन की मोहताज नहीं होती... 🖤-
कभी कभी पूर्ण होने की ख्वाहिश में...
हम पहले से भी ज्यादा अपूर्ण हो जाते हैं... 🖤-