Gaddar 👬Dost Se
Behtaar Inamdaar
🗡️🗡️Dushman Hote
Hai😌😌😌😌-
"नायाब था वो दुश्मन जो दुश्मनी निभा गया
कायर तो मेरा यार निकला
जो ना दोस्ती निभा सका ना ही वफादारी दिखा सका!!!"💔-
यार की यारी, जान से प्यारी,
अब न होगी हमसे ये बीमारी ......
क्युकी बहुत कष्ट देती है, यारो की गद्दारी...!!!-
तेरा किया तुझ पर आ जाएं तो कैसा होगा,
जो दर्द तूने मुझे दिए हैं,
कोई और वो दर्द तुझे दे जाएं तो कैसा होगा
हर बार मुरकता हैं न तू अपनी बात से
उस समय मैं मुकर जाता तो कैसा होता।
#mr. धोखेबाज लोग😞😶😕-
तेरे हर जलते सवाल का सुलगता जवाब रखता हूँ,
तेरे अहसासों के सामने अपने गुनाह रखता हूँ,
तूने छोड़ने की ठान ही ली है तो याद रखना अब,
दिल पर अपने मैं भी अडिग चट्टान रखता हूँ।-
सारे फ़र्ज़ अदा करने पर भी जब हमें ज़लालत से नवाज़ा गया,
तब सोचना पड़ा कि ये कोई वहम नहीं, हमारी दोस्ती का जनाज़ा गया।-
दोगले दोस्त बनाने से अच्छा हैं
वफादार दुश्मन बना लो
कम से कम पीठ पे वॉर तो नही करेंगे कभी-