QUOTES ON #गद्दारदोस्त

#गद्दारदोस्त quotes

Trending | Latest
9 JUL 2020 AT 19:51

Gaddar 👬Dost Se
Behtaar Inamdaar
🗡️🗡️Dushman Hote
Hai😌😌😌😌

-


9 SEP 2021 AT 1:21

जो शब्दों से नहीं दिया जा सकता

-


19 MAY 2020 AT 18:58

"नायाब था वो दुश्मन जो दुश्मनी निभा गया
कायर तो मेरा यार निकला
जो ना दोस्ती निभा सका ना ही वफादारी दिखा सका!!!"💔

-


14 JUL 2019 AT 15:21

ग़द्दार दोस्तो से बेहतर ईमानदार दुश्मन होते है।

-


27 JUN 2020 AT 11:33

यार की यारी, जान से प्यारी,
अब न होगी हमसे ये बीमारी ......
क्युकी बहुत कष्ट देती है, यारो की गद्दारी...!!!

-


29 DEC 2021 AT 23:53

तेरा किया तुझ पर आ जाएं तो कैसा होगा,
जो दर्द तूने मुझे दिए हैं,
कोई और वो दर्द तुझे दे जाएं तो कैसा होगा
हर बार मुरकता हैं न तू अपनी बात से
उस समय मैं मुकर जाता तो कैसा होता।
#mr. धोखेबाज लोग😞😶😕

-


18 NOV 2019 AT 22:36

तेरे हर जलते सवाल का सुलगता जवाब रखता हूँ,
तेरे अहसासों के सामने अपने गुनाह रखता हूँ,
तूने छोड़ने की ठान ही ली है तो याद रखना अब,
दिल पर अपने मैं भी अडिग चट्टान रखता हूँ।

-


1 MAY 2022 AT 8:37

मां कहती है,
हाथ मिलाने वाला,
दोस्त नहीं है,

-


20 SEP 2019 AT 22:09

सारे फ़र्ज़ अदा करने पर भी जब हमें ज़लालत से नवाज़ा गया,
तब सोचना पड़ा कि ये कोई वहम नहीं, हमारी दोस्ती का जनाज़ा गया।

-


21 APR 2020 AT 2:35



दोगले दोस्त बनाने से अच्छा हैं
वफादार दुश्मन बना लो
कम से कम पीठ पे वॉर तो नही करेंगे कभी

-