Ramakant Gupta   (#राम@महादेव_कैलाशी🇮🇳)
234 Followers · 476 Following

Qoutes foRamGupta
Joined 6 September 2019


Qoutes foRamGupta
Joined 6 September 2019
5 MAR AT 18:55

अगर नजरअंदाज करना होता तो,
मैं नजर आना बंद हो जाता,
मेरी जिंदगी में तेरी क़ीमत हीरे से भी ज्यादा हैं लाली,
बहन ही हमारे जीवन की सच्ची साथी होती हैं,
और तुम कहते हो मैने नजरअंदाज कर दिया.....

बहने ही वहीं फूल है,
जो परिवार के बगीचे में खुशबु भर देती है,
मेरी प्यारी बहन तू तो मेरे जीवन की पहली सच्ची दोस्त है,
कैसे न हो गर्व मुझे, अपने भाई होने पर,
क्योंकि तू इकलौती शान है मेरी लाली.....
और तू कहती है नजरअंदाज कर दिया...

-


5 MAR AT 14:14

मैं वो वादे नहीं करता जो निभा नहीं सकता
मैं बात अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
भले ही तमन्ना रखता हूँ आसमान छू लेने की,
लेकिन औरों को गिरा कर,
ख़ुद उठने का इरादा मैं नहीं रखता।

-


3 MAR AT 23:18

मैने इतने संत महात्मा जी को सुन लिया
बहुत साध्वी जी को यह कहते हुए सुन लिया,
कि जैसे आप इन जीव जंतुओं को काटकर खा रहे है, उसी प्रकार आप भी काटे जाओगे, लेकिन
क्या इन लोगों को डर नहीं लगता,
क्या धर्म और कर्म का कोई भय नहीं बचा,
हर आदमी इतने जीव हत्या करके खा रहा हैं,
हर संत महात्मा यही कहते है कि,
जीव हत्या मत करो शाकाहार बनो,
ये जीव हत्या करके खाना, इंसान का काम नही हैं,
इन जीवों की भी आत्मा होती हैं,
इन जीवों को भी अपनी जिंदगी जीने का हक़ है,
हर जीवों के लिए एक नेक काम करो,
हर जीव को उसका जीने का अधिकार दो।

-


1 MAR AT 23:10

फेसबुक अब फेकबुक हों गया.
इंस्टाग्राम अब चिंताग्राम हो गया,
ट्विटर वाली चिड़ियां उड़ कर अब किसी की X बन गई,
Snapchat पर सच्चे प्यार की खोज शुरू हो गई,
व्हाट्सएप से चेक करके लास्ट सीन अब ब्रेकअप बन गया
Your quote पर आकर इंसान शायर बन गया।

-


1 MAR AT 22:54

हैं समाधि में मौन जो,
संवाद उनका स्वर बना है।
जिनके डमरू की नाद से,
सृष्टि का हर प्रलय थमा है।
🙏जय महाराजधिराज महाकालेश्वराय नमः 🙏

-


28 FEB AT 22:20

ये ख़ुद की खुद से ही जंग हैं,
ख़ुद ही से जितना है,
खुद ही से हारना है,
ज़माना देखेगा और मुस्कुराएगा,
फ़साने तेरे अजब ग़ज़ब सुनाएगा,
तू गर्दिश में भी तारों के लिए लड़,
फिर तू ही उन फसानों को किस्से बनाएगा,
मत कर पछतावा बीते कल क्या हुआ
आज को देखकर कल के बारे सोच, कल ठीक हो जाएगा
है रावण तू कलयुग का,
फिर न त्रेता की गलती को दोहराएगा,
तप मान कर दशानन जैसा,
फिर ओहदा तू श्री राम का पाएगा
फिर ओहदा श्री राम का पाएगा
खुद से ही खुद की जंग है,
खुद से ही खुद को हराना,
खुद से ही खुद को जितना है।

-


27 FEB AT 22:47

सच्चाई हमेशा ख़ामोश इंसान के अंदर मिलती है,
झूठ बोलने वाले हर वक्त अपने  
झूठ को दबाने के लिए शोर मचाते है।

-


27 FEB AT 20:42

धड़कन काशी हो जाती है जब साँसे प्यासी हो जाती हैं,
निगाहो में उज्जैन झलकता है, जब आत्मा सन्यासी हो जाती हैं....
हर हर महादेव 👏🌺🙏🙏❤️🥰

-


27 FEB AT 18:31

हालात और जिम्मेदारियां,
इंसान को उम्र से पहले बड़ा कर देती हैं।

-


27 FEB AT 18:23

ज़िंदगी महंगी हैं प्यारे दोस्तो,
इसीलिए इस ज़िंदगी वक़्त सस्ते लोगों पर
बरबाद मत करो।

-


Fetching Ramakant Gupta Quotes