Aatul Mathur   (© A@tu£ M@thu₹ ™)
586 Followers · 601 Following

read more
Joined 26 August 2018


read more
Joined 26 August 2018
15 MAR AT 19:23

अच्छी सूरतों को संवरने की जरूरत क्या है?
सादगी खुद में एक अनोखी अदा होती है।

-


14 MAR AT 6:11

कौन सो रंग को रंग लगाऊं तुझको मेरे सांवरे,
प्रेम रंग इस श्याम वर्ण पर रचेगा तुझको सांवरे।

सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।।।

-


11 MAR AT 8:31

मेरे दर्द ए दिल से हैं बेफ़िक्र मेरा क़र्बे जां नहीं जानते,
मेरे आस पास ये जो लोग हैं मेरी तल्खियां नहीं जानते,
मैं यहां रहूं के वहां रहूं कि मैं इस जहां में चाहे जहां रहूं,
मुझे आ मिलेंगे अकीदतन मुझे ग़म कहां नहीं जानते,
ये जो कर रहे हैं न नसीहतें इन्हें मशवरों की है आदतें,
ऐ दिल ए ख्वाबजद इन्हें छोड़ दे ये तेरी दास्तां नहीं जानते।

-


18 JAN AT 15:53

मैंने ये सोच कर रोका नहीं जाने से उसे,
कि बाद में भी यही होगा तो अभी में क्या है।

-


18 JAN AT 15:22

काश कि मैं भी किसी की जिद होता,
काश कोई मुझे भी पाने को कुछ भी कर जाता।

-


17 JAN AT 8:03

I met you,
when I was not looking for you,
&
I lost you,
When I love you the most.

-


16 JAN AT 20:34

मैनें देखा है हर किसी के बस का साथ निभाना नहीं होता,
कितना भी झुक जाये 'अतुल' कभी अपना ज़माना नहीं होता।

-


16 JAN AT 13:42

खाली पड़े हैं मेरे हाथ देख लो कोई नहीं है मेरे साथ देख लो,
सारी उम्र चाहा जिनको जाते जाते कह गए अपनी औकात देख लो।

-


15 JAN AT 8:13

जितना ज़रूरी उतना बोलो,
मन की गिरह कभी मत खोलो,
लोग सुनते हैं फ़िर बाद में सुनाते हैं,
दिल पे फ़िर बिजलियां गिराते हैं।

-


10 JAN AT 17:31

आज फिर हंस दिया ज़ोर से
बड़ी मुद्दतों के बाद,
आज फ़िर किसी ने कहा था
मेरा ऐतबार करना।

-


Fetching Aatul Mathur Quotes