अच्छी सूरतों को संवरने की जरूरत क्या है?
सादगी खुद में एक अनोखी अदा होती है।-
एक मशवरा है कि..
अच्छा लिख देने की प्रतिस्पर्धा में मत आइये
जो ... read more
कौन सो रंग को रंग लगाऊं तुझको मेरे सांवरे,
प्रेम रंग इस श्याम वर्ण पर रचेगा तुझको सांवरे।
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।।।-
मेरे दर्द ए दिल से हैं बेफ़िक्र मेरा क़र्बे जां नहीं जानते,
मेरे आस पास ये जो लोग हैं मेरी तल्खियां नहीं जानते,
मैं यहां रहूं के वहां रहूं कि मैं इस जहां में चाहे जहां रहूं,
मुझे आ मिलेंगे अकीदतन मुझे ग़म कहां नहीं जानते,
ये जो कर रहे हैं न नसीहतें इन्हें मशवरों की है आदतें,
ऐ दिल ए ख्वाबजद इन्हें छोड़ दे ये तेरी दास्तां नहीं जानते।-
मैंने ये सोच कर रोका नहीं जाने से उसे,
कि बाद में भी यही होगा तो अभी में क्या है।-
काश कि मैं भी किसी की जिद होता,
काश कोई मुझे भी पाने को कुछ भी कर जाता।-
I met you,
when I was not looking for you,
&
I lost you,
When I love you the most.-
मैनें देखा है हर किसी के बस का साथ निभाना नहीं होता,
कितना भी झुक जाये 'अतुल' कभी अपना ज़माना नहीं होता।-
खाली पड़े हैं मेरे हाथ देख लो कोई नहीं है मेरे साथ देख लो,
सारी उम्र चाहा जिनको जाते जाते कह गए अपनी औकात देख लो।-
जितना ज़रूरी उतना बोलो,
मन की गिरह कभी मत खोलो,
लोग सुनते हैं फ़िर बाद में सुनाते हैं,
दिल पे फ़िर बिजलियां गिराते हैं।-
आज फिर हंस दिया ज़ोर से
बड़ी मुद्दतों के बाद,
आज फ़िर किसी ने कहा था
मेरा ऐतबार करना।-