QUOTES ON #खुशियाँ

#खुशियाँ quotes

Trending | Latest
13 MAY 2020 AT 9:36

ख़्वाबों कि दुनियाँ सँजोकर हक़ीक़त से कहाँ तक भाग पाओगे
इन झूठी खुशियों में असली खुशियाँ तुम कहाँ तक ढूँढ पाओगे

-


27 SEP 2020 AT 8:30

Paid Content

-


16 DEC 2020 AT 19:32

एक दिन कलम चलाऊंगी
उसकी धज्जियाँ उड़ाऊंगी
क्या किया उसने भरोसे का
हर एक को बताऊंगी

-


21 NOV 2020 AT 12:20

गैरो से मिले गम थे जो अपनों में वो बाँट बैठें
अपनों के हक़ की खुशिया वो गैरों में लूटा बैठें
नाकामियो में साथ थे जिनके वो शोहरतो में भुला बैठें
अपनों से करने वाली बातें भी वो आज महफ़िलों में सुना बैठें

-


15 DEC 2020 AT 19:22

बचपन से लेकर जवानी तक
बेशुमार मोहब्बत उससे एक तरफा किया।
जब आया मुझे अपनाने वो
जिंदगी से ही नहीं, दिल से उसे दफा किया।

-


20 MAY 2020 AT 7:47

ओ मेरे खुदा मैंने तो तुझसे हर इबादत में खुशियां मांगी थी तूने तो गमों से दोस्ती करा दी तेरी यही चाहत है तो यही सही हम तेरे दिए गमों में भी खुशियां तलाश लेंगे...❣️

-


28 MAY 2018 AT 9:20

मेरी दो पल कि जिन्दगी में,
मेरे लिए पल-पल दुआंए कोई और माँग रहा हैं |
जिन्दगी हैं मेरी ,
पर जीना कोई और चाह रहा हैं |

दर्द ही दर्द हैं मेरे सिने में ,
हर तड़प वो जानता हैं |
दुआंवो के जरिए ,
मेंरा दर्द खुदा से अपने लिए मॉंग रहा हैं |

-


15 DEC 2020 AT 10:45

उसे भी प्यार था।
मुझे भी प्यार था।
दोनों की जुबान पर
फिर भी इंकार था।

-


13 MAR 2022 AT 13:44

हमें चाँद चाहिए था...
उसकी तारों पे नजऱ थी,
पहली पहली मुहब्बत की सज़ा
इतनी होगी क्या ख़बर थी,

ख़ुशियाँ गिरबी रखके
गम उधार मिल गए
बस.. थोड़े से कर्ज़ की
क्यूँ हैं यह किस्तें उम्रभर की..!



-


30 APR 2020 AT 8:18

यह वक्त भी गुजर जाएगा
जब रुक ना पाईं खुशियां
तो क्या ग़म ठहर पाएगा ??

-