तुम्हारी खुशी तुम्हे मुबारक हो,
हमें तो गम से ही काम चलाना है।-
धूल हटाई... कुछ पुराने खाते निकले
कुछ हिसाब तुझसे बाकी है
कुछ मेरा उधार चुकाना है
एक मुलाकात फिर से कर ले
मुझे नया खाता बनाना है... ✍️✍️-
इस कदर उधारी में खाते रहे हम...
कि अब तो दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ माँगने लगे है...॥♡ऽp..!✍-
तेरे प्यार की ख़ुमारी इस तरह से छायी। 😊
तेरे नफ़रत में भी मुझे चाहत नज़र अायी। 💝💝
लेकिन रोक ना सका मै इस दिल को टूटने से 😣😩
जब तू पानी पूरी खाते किसी और के साथ नजर अायी
😟😥😢😥😂😂😁
-Nilam Pandele
-
आइस क्रीम अब ठंड में भी खाते है
जनाब अब वो झूठा प्यार भी जताते है।-
लंबे खाते हैं पर अब हिसाब नहीं।
हो दिल के किसी कोने में आज भी,
पर अब वो बात नहीं..!!-
धोखे मिलते मिलते इतने समझदार हो गए
अब खुद पर भरोसा करना भी सीख गए।-
वो धोखा दे उसकी क्या खता
खता मेरी है धोखा खा रहा हूँ
मेरे दोस्त-
मुल्क़-मुल्क़ में
खाते हैं।
सचमुच कितना
खाते हैं।
😊Account V/S Eat😊
-