हमने चाहा उनको इस कदर कि चाहत भी शर्मा गई..।।
-
Hakuna Matata...
जो कुछ हो जाए जिंदगी के सफर में कम ही है ,
पर करती है दुनिया भी सलाम उन्हें ,जिंदा रहती है जीने की उम्मीद जिनकी...।।-
कुछ हम उनसे खफा हैं तो कुछ उनको हमसे खता है,
पर जो कुछ भी है हमारे दरमियां सब बेवजह है।।-
कोशिशें तो हज़ार कर चुका हूं उसे भूल जाने की,
पर हर कोशिश में रह जाती है तो बस याद उसी की..!!-
मैं भूल जाना चाहता हूं सब कुछ ,
पर भुलाया जाता नहीं कुछ मुझसे।
सोचता हूं फिर एक नयी शुरुआत करने को ,
पर आज भी दिन की शुरुआत होती है उनके चेहरे से ।
-
लंबे खाते हैं पर अब हिसाब नहीं।
हो दिल के किसी कोने में आज भी,
पर अब वो बात नहीं..!!-
साथ देने की घड़ी में जब साथ छोड़ दिया उसने,
क्यों आज भी उससे उसके साथ की उम्मीद रखता है...??
क्यों कमबख्त दिल आज भी उसके बारे में सोचता है..!!-
हसती हुई महफिल में चुप्पियां अक्सर ,
मौन होती हैं पर शांत नहीं...!!-
क्यों कमबख्त दिल आज भी उसके बारे में सोचता है ,
दिए जिसने जख्म हजारों मरहम उसी से पूछता है....!!
-
हो सकता है दुनिया का अव्यवस्थितपना भी व्यवस्थित हो ,
क्या पता दुनिया एक ही हो , किसी के लिए स्वर्ग तो किसी के लिए नरक हो।।-