"फुर्सत मिली तो आएंगे और
पियेंगे एक कप हम भी,
सुना है तुम चाय में इलायची मुंह
से तोड़कर डालती हो,-
Choud. Bilal Tahir
(Bilal Ahmed)
82 Followers · 22 Following
Welcome to Choudhary profile
Rab Razi To Sab Razi
20th Aug wish birthday
Rab Razi To Sab Razi
20th Aug wish birthday
Joined 8 January 2020
27 JUN AT 19:21
26 JUN AT 21:55
YQ, yahan bhi ab Mann nahi lagta
Pahle friend sab bichhad gay
Pata nahi sab ke sab kahan chale gaye-
25 JUN AT 21:57
कागज़ की कश्ती और बारिश का पानी,
बचपन की यादें फिर से ताज़ा हो जाती हैं।
वो बेफ़िक्र लम्हें, वो मासूम अदाएँ,
हर बूंद के साथ वो पल लौट आती हैं।-
27 JUL 2021 AT 20:17
ख़ुदको इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर
काम ले कुछ हसीन होटों से
बातों बातों में मुसकुराया कर
धूप मायूस लौट जाती है
छत पे कपड़े सुखाने आया कर
चाँद लाकर कोई नहीं देगा
अपने चेहरे से जगमगा या कर
दर्द हीरा है दर्द मोती है
दर्द आंखों से मत बहाया कर
-
6 JUL 2021 AT 9:18
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है…-
21 APR 2021 AT 20:10
हैरत है इस के बाद भी ठोकर लगी मुझे,
जो भी क़दम रखा वह रखा देख भाल के।
-