-
7 JUL 2020 AT 14:49
खामोश निगाहों ने हाले दिल कहा
हां मैंने भी प्यार समझ अब लिया
दिल तेरा लेकर तुझे दर्दे दिल दिया
मैंने खामोशी से तुझसे प्यार किया
ले अब मैंने प्यार का इजहार किया-
5 JUN 2020 AT 0:58
एक उदास सा शख्श है,
तन्हा दीवारें हैं...!
खिड़कियां भी ख़ामोश हैं,
इंतज़ार अब भी ज़िंदा है!-
18 JUN 2020 AT 23:42
दुर हूं उससे बेहद बेहिसाब उदास होता जा रहा हूं ।
इतना पास से गुजरा हूं , ख़ामोश होता जा रहा हूं ।-
26 AUG 2020 AT 18:58
सुना है तुम्हारे शहर में हवाएं भी
ख़ामोश रहती हैं
तुम छत पर तो जाया करो बारिशें
भी आया करेंगी❤-
6 JUL 2020 AT 15:17
प्यार में खामोशी का भी
एक अलग ही मजा है l
खामोश रहकर भी निभाई
अपनी रूह से पूरी वफा है..ll
शिल्पी मेहरोत्रा-
13 MAR 2020 AT 20:20
जब भी हो थोड़ी फुरसत
मन की बात कह दीजिये
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते-
20 JUL 2019 AT 23:45
हासिल दर्द बेतहाशा और ख़ामोश मुक़द्दर
आसां नहीं ऐ इश्क़ तेरी राह पर चलना-