पुराने, इश्क, को, इक, नया, मोड़, दिया है
मैंने, नजर-अंदाज करना अब छोड़ दिया है-
प्रिया_पुनिया एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वे राजस्थान की प्रथम महिला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भी हैं।
#चूरु जिले के #सादुलपुर तहसील के गांव जणाऊ खारी निवासी भारतीय महिला टी-20 क्रिकेटर #प्रिया_पूनिया ( Cricketer Priya Punia ) का टी-20 विश्व कप की टीम में चयन भी हुआ था ।
आज इनका #One_Day टीम में #साउथ_अफ्रीका के खिलाफ #पर्दापण मैच है !!
अग्रिम बधाई एवम् शुभकामनायें!!🌸🌺🌸-
स्त्री का क्रिकेट खेलना आधुनिकता नहीं।
आधुनिकता तब होगी जब स्त्री और पुरुष एक साथ खेलें।-
तुम्हारी लंबी कहानियाँ क्रिकेट मैच सी होती हैं
और मेरी लघु कविताएँ 100 मीटर की दौड़ सी।-
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा,हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी,हर बार मुझे आउट दे देती हो-
इश्क, इश्क ही होता है
ये पुराना होकर भी नया लगता है
नज़र की बात क्या करें जनाब
उनका तो अंदाज़ भी नया लगता है।-