QUOTES ON #क्यूँ

#क्यूँ quotes

Trending | Latest
23 SEP 2018 AT 16:22

ख़त्म कर रहा हूँ
मैं अपना सफर ,
झूठी मुस्कुराहट ओढे़ बैठी हैं ये ड़गर |

क्यूँ कुछ बातों से
मैं अाज भी अंजान हूँ ,
अपनी नाकामयाबी पर मैं तो शर्मसार हूँ |

मेरे होने या ना होने से
किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता ,
चाहे रहूँ जिंदा या रहूँ मुर्दा |

क्यों ये दर्द
तेरी यादों से बेहिसाब हैं ,
क्यों ये दिल मेरा आज भी परेशान हैं |

-


27 MAR 2019 AT 17:30

-



क्यूँ सोच में तू पड़ा है 'धर्मेंद्र'
क्या तुमको परेशानी आई है।

मखमली गद्दे में बताओ भला।
किसने चैन की नींद पाई है।।

राहों में चलते-चलते फिर क्यूँ।
मन में नींद की तलाश जगाई है।।

घने अँधेरे में भी आगे बढ़ना।
हमने तालीम जुगनू से पाई है।।

-


27 JUN 2021 AT 8:49




गर जो ज़िन्दगी मेरी है
तो फिर मर्ज़ी तेरी क्यूँ

-


8 AUG 2022 AT 20:03

हर बार रूठना भी तो अच्छी बात नहीं..!!
ऐ खुदा...
फिर ये जिंदगी मुझसे नाराज क्यूँ है..!!

-


1 JUN 2020 AT 13:35

क्यूँ मुझसे आँख चुराते हो,
प्यार नहीं अब मुझसे क्यूँ खुल के नहीं बताते हो।
हाँ माना अब मैं खास नहीं,
अब हमारे बीच वो बात नहीं।
बात ख़त्म हो गई तो दूर क्यों नहीं जाते हो,
क्यूँ हाल पूछ कर मुझे तुम सताते हो।

-


9 NOV 2019 AT 22:22

होटों पे हसीं पर दिल
मैं ये गम क्यूँ हे
हाले दिल हुआ जो बयान
तो आँखे नम क्यूँ हे...

ख्वाब और सिक्कों को
तराजू मैं तोला हमेशा
एक कम क्यूँ हे.....

मंजिल ताकतें -ताकतें शाम
हो गईं शिखर पर पहुँच
कर भी गम क्यूँ हे..

सब के दिलो मैं एक
लकीर हो गईं
इनसानियत का कद रहा
बड़ा पर वो रहे बोना
ऐसी अजीबी गरीबी
ख्वाईश क्यूँ हे............

Shabnoorkhan✍️


-


31 OCT 2020 AT 19:34

....

-


21 JUL 2020 AT 9:21

क्या कुछ नहीं लूटा दिया उन पर हमने
मगर छोड़ो काबिल ना बन सका ।।

-


26 FEB 2021 AT 20:03

तुम तो नहीं अपनी मोहब्बत पे क़ाएम
हम जफ़ा करें क्यूँ करें किस लिए करें

-