QUOTES ON #कॉपी

#कॉपी quotes

Trending | Latest
25 NOV 2020 AT 19:36

अब तो..,
हर मुस्कुराहट में.. उदासी है ज़िन्दगी

ख़ुशियाँ तो छुप के कहीं
किसी बचपन की कॉपी में
टीचर की लिखी...
"बेरी गुड़" में ही रह गईं,

अब कौन देता है.. शाबाशी ज़िन्दगी,
हर मुस्कुराहट में.. उदासी है ज़िन्दगी!!

-



भूलाऊँ किस तरहा वो दोनों आँखे... किताबों की तरहा जो याद कर ली!!😍













Pic Click By- बागी जी😃

-


28 MAY 2020 AT 12:05

मेरे दोस्त बहुत खास है ,थोड़े हैं, बेमिसाल है!!मगर ,
अपने अंदर के टैलेंट को छुपाकर कॉपी करने में बहुत बड़े बदमाश है !!
संतोष अनुरागी

-


1 SEP 2017 AT 17:20



वो चुपके से अपनी कॉपी को नीचे दबा देना,
स्कूल की वो नादानियाँ अब भी सूकुन देती है||

-



अनुभव एक मात्र ऐसा पाठ है।
जो कोई और नही लिख सकता,
न आप किसी से कॉपी कर सकते।

-


4 MAR 2022 AT 21:59

अब वक्त ने करवट बदल ली है,
अब बेटियाँ नही,
बेरोजगार लड़के माँ बाप के कंधों पर बोझ होते है......😥

-



इंसान की पहचान तो उसी दिन से
बननी शुरू हो जाती हैं,
जिस दिन से लोग उसे कॉपी करना शुरू करदें।

-


6 JUL 2020 AT 10:18

जिस पर
सब विषयों को
संभालने की
जिम्मेदारी होती है,
वो कॉपी अक्सर
रफ बन जाती है...
और वो कॉपी
हो जाती है लावारिस
एक दिन अपने अंदर
सब दुःखों को समेटकर!

-


27 JUN 2021 AT 16:29

डिअर जालिमा,
मैंने संजो कर रखा है यादों को तुम्हारी
जैसे,
कोई गणित का विद्यार्थी संभालता है
सूत्र की कापी....।
😍

-


23 AUG 2021 AT 16:48

डिअर जालिमा,
समेट ले चले इस शहर से हम,
अपना सामान,
और तुम्हारी यादें...😢😢

-