#किस्सा
स्कूल का आखिरी दिन था।🏫
वो लाल साड़ी और बिंदी लगा कर आईं थीं।💃❣️
पहले भी रोज देखा था उसे।👀
मगर इस बार वो नजरों मे उतर आईं थीं।👸
हमेशा तो उसे चस्मिश बोल कर चिढाता था।😆
आज उसके चश्मे से नजर ना हटी।😍
दिन भर जिसके साथ किट किट करता था।😤
पता नहीं उसको देखकर आज इतनी क्यों फटी।😬
जैसे तैसे अटक अटक कर उसके कपड़ों की तारीफ की। 💌😽
चश्मिश को बात हज़म नहीं हुई
उसने मेरी तबियत की तफ्तीश की।🤒
पूछने लगी मुझसे ठीक है या बीमार।🤕
इधर में खुद कंफ्यूज था,🤔
ये सिर्फ अट्रैक्शन है या प्यार।😍🤞
ये बात मेरे जहन में आज तक खटकती है।🤙
लेकिन एक बात है जो तब भी मालूम थी,
और आज भी मालूम है,
"एक दिन में थोड़ी ना लड़की पटती है।।"😜😉-
10 APR 2021 AT 10:31
19 APR 2021 AT 12:15
जो किस्सा मेरा ना था वो किस्सा सुनाऊ कैसे
ये दिल्लगी कब दिल की लगी बन गई बताऊं कैसे-
16 AUG 2019 AT 8:15
हम दोनो साथ थे भारत कश्मीर के तरह
एक साथ चाहता था एक अधूरा ही पास था
हम एक दुसरे से जुदा हुए हिन्दूस्तान और पकिस्तान के तरह
एक वक़्त चाहते दोनो थे पर जित्ना सहा वो बहुत आहत भरा था।-
2 JAN 2018 AT 21:16
भीड़ में, भीड़ का ही मैं हिस्सा हो गया,
खास बनने की कोशिश में, आम किस्सा हो गया..!
-
13 OCT 2020 AT 9:18
शहर भर में मशहूर है किस्सा मेरा
पर उसे ही खबर नहीं जो है हिस्सा मेरा-
26 MAY 2020 AT 16:59
कुछ और किस्सा सुनाओ तुम जिंदगी
इश्क़ में आँखे खाली और साँसें हताश है !!-
13 MAY 2021 AT 18:55
21 NOV 2019 AT 18:36
ज़मा हुए थे सारे चांद_ए_ ईद का दीदार करने
तूने छत पर आकर सारा किस्सा ही खत्म कर दिया-