QUOTES ON #किताबी

#किताबी quotes

Trending | Latest
18 FEB 2022 AT 23:03

कविताओं में जीवन्त शुन्य में विलीन!.
शून्य की ओर गतिमान क्षितिज में विलीन होने को अग्रसर

हा मैं आकाशगंगा में धूमिल हो,
उसी में रम जानें को उत्कण्ठित हूं!..— % &

-


8 DEC 2020 AT 13:25

जो जहाँ मिला वहीं से पढ़ना शुरू कर दिया, फुर्सत में इस
किताब को शुरू से पढ़ने की कोशिश किसी ने की ही नहीं

लाज़मी है कि हर किताब हर किसी को समझ नही आता
वरना हम भी अल्फाज़ो से भरे ख़ामोश किताबी पन्ने ही है

-


16 JUN 2022 AT 16:44

नैसर्गिक सौंदर्य

-


19 JUN 2022 AT 0:03

किरकिरी

-


16 FEB 2021 AT 13:06

आंखें शराबी सी लगती हैं;
बातें इंकलाबी सी लगती हैं।

हबीब किताबी सी लगती है;
दुनिया गुलाबी सी लगती है।

जिंदगी नवाबी सी लगती है;
खुद में खराबी सी लगती है।

ये इश्क़ भी बड़े काम की चीज़ है।

-


31 JUL 2018 AT 13:03

उसने देखा इस अदा से, गाल गुलाबी हो गये
लिख दिया जब से ग़ज़ल में, हम तो किताबी हो गये

-


2 JUL 2018 AT 4:15

किताबी था इश्क़ भी हमारा
बस पन्नों में सिमट कर रह गया
मैंने कुछ शायरियाँ लिख दी
और वो उन्हीं में लिपट कर रह गया

-


18 APR 2021 AT 16:30

अब मुझे तेरी कोई भी आदत नही।
अब मुझे तुझसे जरा सा भी मोहब्बत नही।
हे बेवफाई की चादर ओढ़कर जाने वाले,
तुझे मेरे ख्वाबों में भी आने की इजाजत नही।

-


28 FEB 2017 AT 2:07

भूलकर किताबी पन्ने सभी
पलटकर मेरी ज़िन्दगी चली।

खेलकर धूप की होली कहीं
धीमी खुशी हँसी हो कहीं।

नये ज़माने छोड़कर सारे
तस्वीर पुरानी बनी हो कहीं।

मन में फुहार छाए अंधियारे
कहानी ऐसी बनी हो कहीं।

-


22 FEB 2022 AT 18:58

प्रेम में "ईश्वर" बनने की चाह रखने वाले प्रेमी और प्रेमिकाएं अपने हिस्से के प्रेम के साथ रह जाते हैं अकेले!

उन सभी को प्रेम से कोई उम्मीद नहीं रहती! वो प्रेम में होते हुऐ विरक्त होकर जीवन से कुछ नहीं मांगते।

ठीक वैसे, जैसे मंदिर के गर्भगृह में बैठे ईश्वर, जिसकी कपाट दो बार खोली और बंद की जाती है। पर उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता इस दौरान बाहर से कौन आया और हाथ जोड़ कर गया।— % &

-