मेरे गाँव को गाँव रहने दो
कड़ी घूप में पेड़ों की छाँव रहने दो
हम किसान है साहेब चिकने फर्श की आदत नहीं
धूल मिट्टी में सने मेरे पाँव रहने दो...-
👩🎓 student
🏠 live in Bagi Ballia,UP
... read more
simple सा मैं candi crush
तुम उलझी हुई chess प्रिये
मैं हूँ एक छोटा सा मामला
तुम high court का case प्रिये
मैं सबको समझ में आने वाला
तुम english वाली mem प्रिये
मैं लड़का हूँ private जॉब वाला
तुम्हारी ख्वाहिश दौलत शोहरत और fem प्रिये
मैं खुश हूँ अपनी दाल रोटी में
तुम pizza burgur की fan प्रिये
हमें ना आता शहरी चोचलें
कैसे होंगे चार नैन प्रिये
मैं hesitation का मारा
चुपकर सुनता जैसे कोई peon प्रिये
तुम हक की बात करने वाली
पढ़ी लिखी frank queen प्रिये
मैं हूँ साँवला सा लड़का
क्या कहूँ बहुत है खेद प्रिये
तुम गोरी चिट्टी दूध मलाई
दोनों के रंगों में है भेद प्रिये
तुम उड़ती हुई आजाद पंछी
ये प्रेम तुम्हारे लिए जेल प्रिये
मुझे ना भाता ये खेल प्रिये
मुश्किल है अपना मेल प्रिये-
होली का हर रंग कच्चा लागे
कान्हा एक तेरी प्रीत का हर रंग सच्चा लगे-
जिस दिन जिन्दगी समझ में आयेगी ना !
कमबख़्त मौत उसी दिन गले से लगायेगी-
बहू ऐसी चाहिए जो सबसे अच्छा बर्ताव करे
पर बहू से अच्छा बर्ताव करना सब भूल जाते है-
सुन्दर काया मनवा मोहे अप्सरा सा वेश
लकुटी कमरिया चुमत उसके काले केश
चाँद की चंदनिया कर्णफूल में छिप जाए
देख उसकी सुंदर छवि चन्दा भी लजाये
सूरज की किरन बिंदिया में दिख जाए
गुलाबी गालों पर उलझे लट पहरे लगाये
नटखट सी मुस्कान अद्भुत है हथियार
चंचल नयन कटार एवं रूप तेज तलवार
Please read the caption
-
भीड़ नहीं चाहिए मेरी मेहफ़िल को सजाने में...
एक शख्स ही काफी था मेहफ़िल की खूबसूरती बढ़ाने में...
मै गाता रहा....गुनगुनाता रहा....तन्हाइयों में
मुझे बस मेरा ही साथ भाता रहा...
मै डूब गया अपने दिल की गहराइयों मे....-
एक मुलाक़ात अभी बाकी है
तेरी भींगी आँखों की मुस्कान
अभी बाकी है...
जाते जाते तेरा मुड़ कर देखना
वो प्यारी सी याद
अभी बाकी है...
तुमसे जो कह ना सके
वो बात लबो पर
अभी बाकी है...
उड़ने लगी है बातें हवाओं में
तेरा बदनाम होना
अभी बाकी है...
खुशबू तेरी यादों की
उन फूलों पर निशां
अभी बाकी है...
-