Priyanka Arya   (Príyañkà Aryã)
2.3k Followers · 2.3k Following

read more
Joined 10 January 2020


read more
Joined 10 January 2020
22 APR 2021 AT 17:05

मेरे गाँव को गाँव रहने दो
कड़ी घूप में पेड़ों की छाँव रहने दो
हम किसान है साहेब चिकने फर्श की आदत नहीं
धूल मिट्टी में सने मेरे पाँव रहने दो...

-


6 APR 2021 AT 17:02

simple सा मैं candi crush
तुम उलझी हुई chess प्रिये
मैं हूँ एक छोटा सा मामला
तुम high court का case प्रिये

मैं सबको समझ में आने वाला
तुम english वाली mem प्रिये
मैं लड़का हूँ private जॉब वाला
तुम्हारी ख्वाहिश दौलत शोहरत और fem प्रिये

मैं खुश हूँ अपनी दाल रोटी में
तुम pizza burgur की fan प्रिये
हमें ना आता शहरी चोचलें
कैसे होंगे चार नैन प्रिये

मैं hesitation का मारा
चुपकर सुनता जैसे कोई peon प्रिये
तुम हक की बात करने वाली
पढ़ी लिखी frank queen प्रिये

मैं हूँ साँवला सा लड़का
क्या कहूँ बहुत है खेद प्रिये
तुम गोरी चिट्टी दूध मलाई
दोनों के रंगों में है भेद प्रिये

तुम उड़ती हुई आजाद पंछी
ये प्रेम तुम्हारे लिए जेल प्रिये
मुझे ना भाता ये खेल प्रिये
मुश्किल है अपना मेल प्रिये

-


23 MAR 2021 AT 15:13

होली का हर रंग कच्चा लागे
कान्हा एक तेरी प्रीत का हर रंग सच्चा लगे

-


14 MAR 2021 AT 11:57

जिस दिन जिन्दगी समझ में आयेगी ना !
कमबख़्त मौत उसी दिन गले से लगायेगी

-


13 MAR 2021 AT 17:05

बहू ऐसी चाहिए जो सबसे अच्छा बर्ताव करे
पर बहू से अच्छा बर्ताव करना सब भूल जाते है

-


13 MAR 2021 AT 9:17

सादगी से मोहब्बत नहीं होती और
कमबख़्त खूबसूरती से वफा नहीं होता

-


13 MAR 2021 AT 9:11

आज कल शादी कम सौदा ज्यादा होता है।

-


5 NOV 2020 AT 1:40

सुन्दर काया मनवा मोहे अप्सरा सा वेश
लकुटी कमरिया चुमत उसके काले केश



चाँद की चंदनिया कर्णफूल में छिप जाए
देख उसकी सुंदर छवि चन्दा भी लजाये



सूरज की किरन बिंदिया में दिख जाए
गुलाबी गालों पर उलझे लट पहरे लगाये



नटखट सी मुस्कान अद्भुत है हथियार
चंचल नयन कटार एवं रूप तेज तलवार

Please read the caption

-


22 OCT 2020 AT 9:15

भीड़ नहीं चाहिए मेरी मेहफ़िल को सजाने में...
एक शख्स ही काफी था मेहफ़िल की खूबसूरती बढ़ाने में...
मै गाता रहा....गुनगुनाता रहा....तन्हाइयों में
मुझे बस मेरा ही साथ भाता रहा...
मै डूब गया अपने दिल की गहराइयों मे....

-


9 OCT 2020 AT 16:44

एक मुलाक़ात अभी बाकी है
तेरी भींगी आँखों की मुस्कान
अभी बाकी है...

जाते जाते तेरा मुड़ कर देखना
वो प्यारी सी याद
अभी बाकी है...

तुमसे जो कह ना सके
वो बात लबो पर
अभी बाकी है...

उड़ने लगी है बातें हवाओं में
तेरा बदनाम होना
अभी बाकी है...

खुशबू तेरी यादों की
उन फूलों पर निशां
अभी बाकी है...

-


Fetching Priyanka Arya Quotes