सच हो जाएंगे सारे सपने
जब अपनी हिम्मत के साथ
हिम्मत देने वाला भी साथ हो-
सब्र कर तेरा भी वक़्त आएगा
बस कुछ ही वक़्त की बात है
जब कामयाबी तुम्हारे कदम
चुमेगी ।।।।
यूँ मुश्किलो से बेतहाश ना हो
ज़िन्दगी से निराश न हो ।।।
यूँ खुद से नाराज़ न हो
-
दुनिया में हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाने से
मिलती है-
बातें तो सभी कर लेते है
कम या ज्यादा ।।।
मगर बातों का क्या वो शब्दों
का बना हुआ जाल है जिसमें
कोई भी फ़स सकता है
ज़िन्दगी का मज़ा तो तब है
जब आप काम करो और
फिर आपकी कामयाबी
बोले बातें नही ।।।
-
कामयाबी
पानी से प्यास ना जिसकी बुझी, 💖
उसको सोडा क्या बुझाएगा?🍸
पसीना मेहनत से आया है अगर 🐪
तो जरुर रंग लाएगा....🎠।
और हुनर छुपाये-छुप नहीं सकता, 🌻🌹
बिगुल कामयाबी का बजाकर 🐚
एक दिन सबको नचायेगा 👑👑-
मोहलत कामयाबी के लिए मांगी जाती हैं |
आवारगी के लिए तो
बचपन के स्कूल में मुर्गा बनने का तजुर्बा ही काफी हैं|-
उस दिन नही जिस दिन तुम कामयाब हो ।
बल्कि कामयाबी तो उस दिन है ।
जिस दिन पूरी दुनिया तुम्हारे साथ हो ।
-
_खुशियाँ_
खुशियों का नही-ए-गालिब
जनाज़ा...
मुश्किलो का उठायेंगे
छुपी हो कमजर्फ़ कहीं
कामियाबी.....
नरक से खिंच लायेंगे
-
कामयाबी इंतज़ार कर रही है तुम्हारा,
मंजिले रास्ता देख रही है..
मेहनत कर के कुछ दिन सब्र तो करो,
मेहनत का फल तुमसे मिलने को बेकरार हो रही है...
-