QUOTES ON #कामयाबी

#कामयाबी quotes

Trending | Latest
26 JUL 2019 AT 8:30

सच हो जाएंगे सारे सपने
जब अपनी हिम्मत के साथ
हिम्मत देने वाला भी साथ हो

-


22 JUN 2019 AT 20:15

"धैर्य "
"निष्ठा "
"जुनून"
"कर्तव्य"
"मेहनत"

-


23 MAY 2019 AT 9:39


सब्र कर तेरा भी वक़्त आएगा
बस कुछ ही वक़्त की बात है
जब कामयाबी तुम्हारे कदम
चुमेगी ।।।।
यूँ मुश्किलो से बेतहाश ना हो
ज़िन्दगी से निराश न हो ।।।
यूँ खुद से नाराज़ न हो

-


12 APR 2020 AT 6:47

दुनिया में हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाने से
मिलती है

-


25 MAY 2019 AT 9:39

बातें तो सभी कर लेते है
कम या ज्यादा ।।।
मगर बातों का क्या वो शब्दों
का बना हुआ जाल है जिसमें
कोई भी फ़स सकता है
ज़िन्दगी का मज़ा तो तब है
जब आप काम करो और
फिर आपकी कामयाबी
बोले बातें नही ।।।


-


13 JAN 2019 AT 8:02

कामयाबी

पानी से प्यास ना जिसकी बुझी, 💖
उसको सोडा क्या बुझाएगा?🍸

पसीना मेहनत से आया है अगर 🐪
तो जरुर रंग लाएगा....🎠।

और हुनर छुपाये-छुप नहीं सकता, 🌻🌹

बिगुल कामयाबी का बजाकर 🐚
एक दिन सबको नचायेगा 👑👑

-


7 NOV 2017 AT 21:20

मोहलत कामयाबी के लिए मांगी जाती हैं |
आवारगी के लिए तो
बचपन के स्कूल में मुर्गा बनने का तजुर्बा ही काफी हैं|

-


27 JUN 2019 AT 14:51

उस दिन नही जिस दिन तुम कामयाब हो ।

बल्कि कामयाबी तो उस दिन है ।
जिस दिन पूरी दुनिया तुम्हारे साथ हो ।

-


20 SEP 2020 AT 15:06

_खुशियाँ_

खुशियों का नही-ए-गालिब
जनाज़ा...
मुश्किलो का उठायेंगे

छुपी हो कमजर्फ़ कहीं
कामियाबी.....
नरक से खिंच लायेंगे

-


22 JUN 2019 AT 20:39

कामयाबी इंतज़ार कर रही है तुम्हारा,
मंजिले रास्ता देख रही है..
मेहनत कर के कुछ दिन सब्र तो करो,
मेहनत का फल तुमसे मिलने को बेकरार हो रही है...

-