लोग सफर की बात करते है ।
जिन्दगी तो मेरे दोस्त
एक मोड आते ही बदल जाती है ।-
KUMAR SANDEEP
(©कुमार संदीप)
3.0k Followers · 1.8k Following
Content writer✍❤
Joined 24 March 2019
6 JUN 2023 AT 16:34
20 APR 2023 AT 18:48
मुझे आज तक भी जलाती है ।
लौटकर आ जाओ ।
मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है ।-
5 APR 2023 AT 8:22
इतिहास गवाहा है मेरे दोस्त
जो दूसरो के लिए गड्ढा खोदने की साजिश करते है ।
अक्सर उनकी कब्र पहले ही खुद जाया करती है ।-
19 MAR 2023 AT 9:40
जब दुनिया शौक करने पर ध्यान दे ।
तब तुम अपने लक्ष्ये को शौक बना लेना ।
क्योकि जिस दिन तुम शौक करोंगे ।
तब दूसरे सिर्फ अफसोस करेंगे ।-
19 FEB 2023 AT 7:29
जब व्यक्ति खुद की उन्नति के मार्ग पर होता है ।
तब वह दूसरो से ईर्ष्या
और खुद की तुलना दूसरो से करना छोड देता है ।-
7 FEB 2023 AT 9:19
जीवन मे सबसे पहले
ये जानना जरुरी है कि
आपके के लिए सबसे जरुरी क्या है ?-
26 JAN 2023 AT 17:28
कोई आवश्यकता नही
किसी के बारे मे कुछ मालूम करने की
इंसान का व्यवहार ही काफी है ।
उसके भेद खोलने के लिए-
22 JAN 2023 AT 8:32
निरंतर लक्ष्य के ओर बढते रहना मेरे दोस्त
मुसिबते बिल्कुल ऐसे कट जायेगी ।
जैसे निरंतर बहता पानी
चट्टानो को काट देता है ।-