QUOTES ON #काँपते

#काँपते quotes

Trending | Latest
9 AUG 2017 AT 13:06

तु डमरू बजा के देख
तेरे तबले पे,मैं ताल जरूरी दूंगी,
पल-पल,हरपल,हर-बार,
तेरे काँपते हाथों को,थाम लुंगी।

-


18 FEB 2022 AT 20:52

उम्र का शिकंजा
बना रहा चेहरे पर बुढ़ापे का जाल
खुरच रहा यौवन का रूप अपार
झुर्रियों भरे काँपते हाथों में सदा
सदा रखना अपना हाथ
उम्र का हरेक दौर की तरह
इसको भी खुशनुमा बनाये
रखना मेरे प्यार
— % &

-


5 NOV 2017 AT 18:50

काँपते होठों पर से भी
आवाज़ यही निकलती है..
उम्मीद की पतली डोर को पकड़े,
हलक़ पे जान ये चलती है ।

बर्फ का भले है गिरा समंदर
घुटा पड़ा तो है अब दम..
अरे साँस अभी भी ज़िंदा है
इतनी जल्दी थोड़े ही मरेंगे हम ।

-


5 AUG 2017 AT 13:13

काँपते उन हाथो को थामा ही कि वे जच गये,

अभी ठीक से देखा भी न था उनको,
और साहेब आकर दिल में बस गये।

-


20 FEB 2020 AT 16:19

ये लहरें उजाड़ कर रेत के कुछ महल
ढेर होते, इन टीलों से कहती है संभल
सूरज डूब कहता के अब खिल कंवल
बेड़ियाँ बांध कहतीं हैं बंधन से निकल

नैन अश्रु संजोने पलकें ठांपते
होठ हँसने की कोशिश में हैं कांपते
झूठ से सच ने कर डाला सौदा अटल
लहरें निशाँ मिटा गई रेत पेे से निकल

किनारे सीपी में था कुछ खजाना मेरा
रेत पर रोज़ था आना जाना मेरा
खोजूँ अपने निशाँ, बने थे पैरों से कल
मंज़िल है बांकी या लहरों ने ली निगल

यूँ भटक के अब खुदको हूँ खोजता
पंचांग के नवीन पत्रों को हूँ नोचता
ताकि फिर पा सकूं अस्तित्व और संबल
कर कोशिश हूँ घायल लौटा ना पाया कल

-


3 JAN 2020 AT 16:14

हम यहाँ धूप आग सकते फिर भी काँपते
एक वो भारत माँ के लाल #बर्फ_की_चादर
ओढ़े सीमा पर डटे रहते...
हम यहाँ हल्की ठण्डी हवा से घबराते
ये बर्फ़ीला मौसम ये सर्द हवाएं उनको भी
छूकर निकलती होगी वो ये कैसे सहते होंगे
अपना फर्ज वो यूँ निभाते होने सबकुछ सहक़र
दुश्मन का सामना वो करते होंगे

-


5 JUN 2021 AT 7:36

होंठ काँपते रहे मगर पूछ नहीं पाया,
और कितनों के साथ ये सिला करोगे।

-