कभी कोई गिला किया ही नही मैंने अपनी जुबान से,
बस ख़ुद को चुपचाप ज़िन्दगी की आग में जला दिया!-
17 MAY 2020 AT 18:56
2 MAY 2021 AT 9:52
ना फिक्र करते..!
ना फ़कीर बनते..!!
ना यकीन करते..!
ना प्यार होता..!!
ना ज़िद करते..!
ना होश गवाते..!!
ना बात करते..!
ना दिल लगाते..!!-
7 DEC 2020 AT 13:19
7 JUL 2019 AT 0:44
गुलाबों की दुनिया में कभी मत जाना तुम
गुलाबों की दुनिया में कभी मत जाना तुम
यह भरोसा और प्यार कम नफरत ज्यादा
करते हैं लोग ।-
19 JAN 2022 AT 2:20
सुना है!
कुछ पाने के लिए
कुछ खोना पड़ता है
ज़रा पता तो करो
उसे पाने के लिए
क्या खोना पड़ेगा-
26 FEB 2022 AT 15:00
सभी कसीदे गढ़ते रह गए
पोथी लुभाने खातिर
वो खुद भस्म होकर
पन्ने को आयाम देता रहा
-