ऑपरेशन कर के
नजर बदला जा सकता है
नज़रिया नहीं ।।-
नजर का ऑपरेशन
हो सकता है
पर नजरिये का नहीं...
अपनी सोच
अच्छी रखिये...😎-
होता ऑपरेशन कोई ऐसा तो मैं करवा लेता ,,
मेरे दिलसे तेरा अक्स ... मैं निकलवा देता ,,-
"वाह रे बोतल वाह"
जन्म होते ही दूध की बोतल !
थोड़ा बड़ा होते ही पेप्सी की बोतल !
जवानी में बीयर की बोतल !
उसके बाद विस्की की बोतल !
लीवर फेल हुआ तो ग्लूकोज की बोतल !
ऑपरेशन हुआ तो खून की बोतल !
मर गए तो गंगा जल की बोतल!!-
भूल देऊन Operation केलं जात
आणि
दिशाभूल करणारी गोष्ट देऊन Corruption...!!-
ऑपरेशन सिंदूर: हमारी सेना हमारा अभिमान —
हमारी बहादुर भारत सेना महान,
हर मोर्चे पर देती है देश को पहचान।
सीमा पर डटी रहती है रात-दिन,
उनके हौसले से कांपे हर दुश्मन।
जय हिंद की गूंज है हर जवान की शान,
उनके बलिदान से रोशन है हिंदुस्तान।
हमारी धड़कनों में बसता है तिरंगा प्यारा,
ले लिया बदला हमारी सुहाग का,
पहलगाम बैसरन घाटी का,
हमारी बहादुर भारत सेना ने, ये तुम लो जान,
धन्य है उनका बलिदान, जिनसे बना हर भारतीय का सम्मान।
बोले सारा जहाँ हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद!
हमारी बहादुर भारत सेना महान सदा रहे आबाद,
अजय एक बार नहीं हर बार बोले जय हिंद! हिंदुस्तान जिंदाबाद!
— अजय कुमार (Aj...)-