-
मैं हर किसी को अच्छे लगूं ये ज़रूरी तो नहीं,,,
इंसान हूँ भई पैसा थोड़े ही हूँ , कि सबको पसन्द आ जाऊं.....-
दुआ करता हूँ
मुझसे जलने वालों की
उम्र लंबी हो,
ताकि वो मेरी
सफलता को देख सके।-
ओए सुन पापा की परी ज्यादा घमंड ना दिखावे
जो ये तेरे बॉडीगार्ड बने फिरे ना टाइम आंदे लाडली
अपने टाइम में तो नेडे खड़े भी ना पावे
-
बढती जिन्दगी के साथ Problems का आना
तो Compulsory हैं..
लेकिन Problems के साथ दुनिया की वाट
लगा कर रखना भी Necessary है…-
मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे
जरा सा बिगड़ जाऊ तो मशहूर हो जाऊ..!!!!-
कोई खरीद ले गजलें मेरी ,
कोई सोच में तो हो ।
जनाब शायर से सौदा कर रहे हो ,
होश में तो हो ।।-
हथियार वाले तेवर...🤫
हमें भी आते है भाई...
पर क्या है ना
अगर खौफ भी हम ही बताएंगे..
तो फिर बवाल 🔥🔥 कैसे मचाएंगे।
Legends never noises
Lion attacks in silence.
-