Insaan do जगह
Hamesha haar जाता hai,
Ek apne प्यार se aur,
Dusra apne परिवार se.....💔💔-
मतलबी Day भी होना चाहिए, मेरे पास
काफी लोग हैं Wish करने के लिये..! 😕— % &-
जो हो मुमकिन तो लाशें छुपा दीजिए
वरना जाकर नदी में बहा दीजिए..
कह दो सबसे ज़बानों पे ताला रहे
जो न मानें तो बल से दबा दीजिए..
वेंटिलेटर चले ना चले छोड़िए
उसपे फ़ोटो बड़ी सी छपा दीजिए..
जैसे ही ख़त्म हो ये कोरोना के दिन
हिंदू मुस्लिम को फिरसे लड़ा दीजिए..
है इलेक्शन के पहले ज़रूरी बहुत
फिरसे नफ़रत दिलों में बसा दीजिए..||-
तस्वीरें लेना भी जरूरी है जिदंगी मे,
आईने गुज़रा हुआ वक़्त नहीं बताया
करते....-
ज़िन्दगी में दो मिनट कोई
मेरे पास ना बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे
जा रहे थे.....
कोई तोहफा ना मिला
आज तक,
और आज फूल ही फूल
दिये जा रहे थे...
तरस गये थे हम
किसी एक हाथ के लिये,
और आज कंधे पे कंधे
दिये जा रहे थे...
दो कदम साथ चलने को
तैयार न था कोई,
और आज काफिला बन
साथ चले जा रहे थे...
आज पता चला कि मौत
कितनी हसीन होती है,
कमबख्त हम तो यूँ ही
ज़िन्दगी जीये जा रहे थे...
-
हर बात को दिल से लगाते क्यों हो?
जिंदगी को इतनी मुश्किल बनाते क्यों हो?
जो साथ रहकर साजिशें रचें बस,
ऐसे दोस्त से हाथ मिलाते क्यों हो?
गलतियां हर शख्स से होती ही हैं,
इन्हें सोचकर इतना पछताते क्यों हो?
होना पड़े शर्मसार हर बार तुम्हें जहां,
ऐसी महफ़िल में फिर जाते क्यों हो?
पूरे हो न सकेंगे जो कभी भी,
ख्वाब हजारों ऐसे सजाते क्यों हो?
हो जाएंगे खाक तेरी मोहब्बत में एक दिन,
प्यार इतना हमारा आजमाते क्यों हो?
हमसे ना मिलो ना सही लेकिन,
किसी और से मिलकर जलाते क्यों हो ।-
कल ना हम होंगे,
ना कोई गिला होगा..
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा..
जो लम्हें हैं चलों हँस कर बिता लें,
ना जानें कल ज़िन्दगी का
क्या फैसला होगा...!!-
डालकर आदत
बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते हैं कि
समझा करो वक्त नहीं है...-
यही फितरत है इंसानो की,
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं करते
और मिल जाए तो
कद्र नहीं करते..।-