वक़्त का ऊँट कब किस तरफ करवट लेता है
सिरहाने ख़्वाब और सिलवटों में यादें समेटता है
मुकद्दस ओ मुक़र्रर वक़्त भी पलट जाता है कभी
और कभी कटा वक़्त जख़्म बन रिसता रहता है
-
वक्त "मुनासिब" है वज़ह यही है तेरे "मगरूर" होने का।
हमें इंतज़ार रहेगा! ऊंट के पुनः पहाड़ उतरने का ।।
-
खिसियाहट में रख दिया यूं उखाड़ कर खूंट।
पर्वत नीचे आज ख़ुद चलकर आया ऊंट।।
😊अब देखना बच्चू😊
-
✍️घृणा✍️
ऊंट ने खोला मुंह
तो यूं बोला
अमां जीरे का भाव
क्या बोला
✍️✍️
घृणा लहजे में
बोलती है विनय
उम्र ने अपना
तमाशा खेला-
रेगिस्तान की रेतीली जमीन पर
चलना वाकई में कठिन काम है।
ऊंट उसी रेत पर दौड़ लगाते हैं,
उनका वहां पर बहुत बड़ा नाम है।।
मुश्किल सफर को आसान बनाते हैं,
वे रेगिस्तान का जहाज़ कहलाते हैं।
उन्हीं की वजह से वहां के लोगों को
बड़ा आराम है,उनका बड़ा नाम है।।
-
ईवनिंग वॉक के समय रास्ते में एक ऊँट🐪 मिला। दोस्ती भी हो गयी उससे। उसने बताया कि इस देश में उसके परिजन साधारण पैक्ड पेय जल और बिसलरी में फ़र्क करना जानते हैं!!!🐪
उसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि ऊँट साधारण पानी और बिसलरी में फ़र्क करना जानते हैं...लेकिन हम पढ़े-लिखे समझदार नागरिक क्या अपना जनप्रतिनिधि चुनते समय सही-ग़लत का फ़र्क करना जानते हैं?
अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें!
सोच-विचारकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें क्योंकि आगामी पाँच वर्षों के लिए राज्य का भविष्य उनके हाथों में होगा।
#झारखंड_विधानसभा_चुनाव2019
इति शुभं!💐
-अनुपमा भगत-
A camel ride is like a
small roller coaster ride.
ऊंट की सवारी एक छोटी सी,
रोलर कोस्टर की सवारी की तरह है।-
मीलों तक चलता रहा यूँ हीं मोहब्बत का कारवाँ
ना लैला ऊँट से उतरी ना मजनुओं ने पीछा छोड़ा.-