इस कोरोना ने सबको घर में एक साथ बैठा दिया,
न जाने कितने बाबू, सोना की बात कम करा दिया..!
-
इस फरेब भरी दुनिया में धोखेबाज कई है यारो l
सामने इरशाद तो पीछे हिमाकत करते हैं यारो l-
तुम और मैं फासले ही कितने हैं
जिस बादल के ओर तुम हो
उसी बादल के ओर हूं मैं
और, हम जी रहे है
जो जिंदगी
फर्क ही क्या
-
बस यू ही तन्हा रहूंगी...
इस सफ़र में...उम्रभर
जिस तरफ कोई नहीं जाता...
उधर जाती हुँ ...मैं...!!!-
हौशला ऐ बुलंद कहां तक रखें......!?!
चारों तरफ़ हमें नाकाम करने की साजिशें चल रही है।
लड़की होना आसान नहीं है इस जहां में, हुज़ूर
यहां लड़कियों को उड़ने की आजादी नहीं दी जाती।-
इस देश की यह कमजोरी है
यहां पर लोगो की हरकत ही छिछोरी है
यहां पर रहते लोग काले है
लेकिन बीबी मांगते गोरी है
यहां पर डॉक्टरों पर पंडित भारी है
और हर भाषण देने वाला मदारी है
यहां कहते सबसे पहले नारी है
लेकिन इन्होने उसी की ही इज्जत उतारी है
इस देश की हर बात प्यारी है
इसलिए तो इसकी कहानी अभी भी जारी है
-
उस प्यार को क्या नाम दे
जिसमे मोहब्बत तो दोनो को है,
मगर सालो से एक दूसरे को देखने के अलावा
और कुछ न किया हो
ना कोई बात और ना कोई मुलाकात
बस एक प्यार भरी निगाहों से दीदार।।-
You are my sunshine, my only sunshine
You make me happy when skies are gray
You'll never know dear, how much I love you
Please don't take my sunshine away😉-
इस कदर तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर माही तक़दीर पर रोया ना कर
तो अच्छा होगा
आयगी तेरे बेपरवाह हो कर जीने की रातें भी यूं आंखो में आंसू ना लाओ तो अच्छा होगा
-