हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिग्मा एजुकेशन पॉइंट वार्षिक टूर पर जाने के लिए तैयार है।
इस वर्ष हम वाराणसी की यात्रा के साथ ही साथ सारनाथ और विंध्याचल के प्राकृतिक मनोरम दृश्यों का आनंद लेंगे और जीवन में रोमांच और उल्लास की अनुभूति करेंगे।
-
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और जिदंगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
-
Laziness is the mother of all bad habits, but ultimately she is a mother and we should respect her!
-
जीवन में रिश्तो के बुने ताने-बाने और उसकी अहमियत को अपने जीवन में चरितार्थ करना प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि वंदनीय है।
-
कभी कभी जीवन में किसी कार्य के प्रति अधिक समर्पण और तन्मयता। शोषण का कारण बन जाती है ऐसे कार्यों के लिए अत्यधिक ऊर्जा खर्च करना
बुद्धिमत्ता नहीं वरन मूर्खता है l-
हकदार बदल दिए जाते है,
किरदार बदल दिए जाते है
यह दुनिया है साहब,
यहां मन्नत पूरी ना हो तो रिश्ते क्या
भगवान तक बदल दिए जाते है l-
अपने मुख से कहे गए दूसरों को अपशब्द ही आपके चरित्र और पारिवारिक पृष्ठभूमि को स्वतः ही व्याखित कर देते है l
-
जरूरत से ज्यादा किसी को समय और इज्जत नहीं देनी चाहिए
किसी शायर ने ठीक ही कहा है
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले। बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।-
जीवन के हर दर्द का इलाज काफी नहीं है।
इस दर्द को किसी कोने में रहने दो
बेवजह यही दर्द पूछेंगे बोल तेरा ईलाज क्या करू-