नजर लग जाए कभी तो उसका
इलाज़ मुमकिन है
लेकिन नज़रिये का नही
इसलिए सोच अपनी अच्छी
रखिये।।-
20 SEP 2020 AT 14:33
30 JUL 2017 AT 15:29
सुना है मेरी बेहतरी तक रुकेंगे वो
या ख़ुदा मेरे मर्ज़ को लाइलाज़ कर दे।।-
10 DEC 2018 AT 2:00
कर्ज भी बाक़ी रह गया, फर्ज भी बाक़ी रह गया
हो न सका इलाज़ कुछ, मर्ज भी बाक़ी रह गया-
1 DEC 2019 AT 13:36
एक नस्ल के जानवरों का वो इलाज़ करती थी,
दूसरे नस्ल के जानवर उसका शिकार कर गए !-
2 JUL 2017 AT 4:21
दिल के दर्द का राज़ ढूंढता हूँ
इस दर्द का इलाज़ ढूंढता हूँ
गुजारे थे जो कल साथ तेरे
उन पलों को फिर आज ढूंढता हूँ-
22 JUN 2017 AT 9:14
जब बहुत हो गुमां की अपनी तो आज़ादी है
जिया कर लो शादी, शादी इलाज़ ए जवानी है
👻😈👿👺🙊🙉🙈👽😂😂💑💑💑-
1 JUN 2021 AT 6:50
बहुत से दर्द का इलाज़ है कविता।
मैं यहाँ कविता के इलाज़ के लिये आता हूँ।-
23 SEP 2020 AT 20:09
अपने ज़ख्मों का ख़ुद ही इलाज़ करता हूँ
कोई कुछ कहे नजरअंदाज करता हूँ-