समझाना हे गर किसी को ,,,
तो पहले खुद समझना सीखो।।-
www.instagram.com/relates_with_quotes
Please support me on Instag... read more
आतंकवाद से आज हर इंसान डरा हुआ है
आज तक मैने कभी हिन्दू मुस्लिम नहीं किया
शायद कभी आगे भी नहीं करूंगी , लेकिन जो पहलगाम में 28 लोगों को मारा गया बीवी बच्चों के सामने पेंट उतार कर भी देखा गया सामने से पूछा गया तुम हिन्दू हो कि मुसलमान ,, हिन्दू होने की उनको सजा दी गई और बीवी बच्चों के सामने उनके घर के मुखिया को ही खत्म कर दिया गया किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी की कोख उजड़ गई बच्चों के सिर से बाप का साया छिन गया एक झटके में ही कितने परिवार का घर संसार उजड़ गया ,,
कौन से धर्म में सिखाया जाता है कि किसी को मारो न हिंदू की गीता ye कहती हैं न मुस्लिम की कुरान ये कहती है न क्रिश्चन की बाइबल ये कहती है ।।
कोई धर्म नहीं सिखाता ये सब फिर क्यों करते है लोग ये सब क्या सुकून मिलता है लाशों के ढेर लगा कर ।। आज सारा हिंदुस्तान इस गम में दुखी है और पाकिस्तान मजे में नाच रहा है उसने india की नींव हिला दी आज फिर हम एक नहीं है हमारा दुश्मन देश हमें लड़वा रहा है आपस में बाट रहा है लेकिन हम अब भी एक नहीं है ।। जाने कब समझेंगे इंडिया के हिंदू मुस्लिम की हमें एक होकर पाकिस्तान को हराना है ।।
जाने कब समझेंगे हमारे देश के लोग ।।
@Radhika krakoti
-
कई बार बहुत कुछ खो न जाए
इस डर से,,
मोन हो जाना ही भला ।।
बहुत कुछ बोल देने से
कई बार खटास आती है
रिश्ते को बचाने के लिए
ये खामोशी ही भली ।।-
वादे भी झूठे करते हैं लोग यहां..
अक्सर अपनी कही हुई बात से भी
मुकर जाते है लोग यहां…..
इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते है
जो खुद का मतलब निकल जाने के बाद
रिश्ते ही तोड़ के चले जाते हैं !!
@Radhika krakoti-
सोचो तो जरा न कास्ट उसकी पूछी
न स्कूल उसका पूछा न study उसकी पूछी गई न पसंद नापसंद उसकी पूछी गई पूछा गया तो बस धर्म और धर्म से हिन्दू होने पे किसी मारने में एक sec का भी समय नहीं लगा।।।
कौन सा धर्म सिखाता है मारके ही अपने धर्म को ऊंचा कर सकते है
क्यूं लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते है कब तक धर्म के नाम पे लोगों को मारा जाएगा
आज वो धर्म के ठेकेदार भी आएंगे सामने न 2 शब्द बोलेंगे जब आज हिन्दू होने पे लोगों को गोली मारी जा रही है रातों रात कितनो के घर उजड़ गए।।😢-
प्यार से उसका अपने हाथ में हाथ रखना....
वो प्यार करती है आपको हमेशा ये याद रखना,,
कभी जो वो तुम्हे उदास दिखे तो धीरे से उसके हाथ में अपना हाथ रखना,,
उसको कभी कोई जो दुख हो तब कोई साथ हो न हो
तुम अपने दोनों हाथ खोले रखना,,
यूं तो कभी वो किसी भी परेशानी में कमजोर नहीं पड़ती,,
फिर भी कभी दिखे आंसू तो आंखों में उसके अपना हाथ रखना,,
भीड़ में भी वो कभी खुद को अकेला न समझेगी
निडर होकर वो भीड़ का सामना करेगी अगर हाथों में उसके आपका हाथ होगा,,
कहती है हमेशा वो एक बात की मेरी मांग में सिंदूर लिए आप ही अपना हाथ रखिए,,
ये हवाएं भी दुश्मन बनी हैं तेरे मेरे साथ की हर पल लगी है मेरी उम्मीद को बुझाने में,,
ए हमसफर मेरे तू भी दिये के चारों और अपना हाथ लगाए रखना ,,
प्यार से मेरे हाथों में अपना हाथ रखना।।
@Radhika Krakoti
-
हंसने हंसाने में तो में माहिर थी ही
लेकिन अब किसी ने रोना भी सिखा दिया
बोलने में भी में माहिर थी
अब किसी ने चुप रहना भी सिखा दिया ।।
@Radhika Krakoti-
चलो आज बेहतर बने ।।
चलो आज अपने बीच की
कड़वाहट को दूर करे।।
प्यार तो है न हमारे बीच
तो क्यों इस गुस्से को पाल रखा है
चलो आज अपनी अपनी EGO
को खत्म करते हैं
चलो आज बेहतर बनते हैं।।
@Radhika krakoti
-
खुद पे भरोसा होना बहुत जरूरी है।।
दूसरों पर यक़ीन करने से बेहतर है,,
यक़ीन खुद पर हो,,
खुद पे विश्वास ही वह शक्ति है,,
जो किसी भी नामुमकिन काम को भी
मुमकिन बना सकती है।।
@Radhika krakoti
-
आज भी लोगों को समझ नहीं है ....
की सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं....
सपने तो वो होते हैं जो हमें सोने ही न दें।।
@Radhika Krakoti-