Megha Bisht Karakoti(पहाड़ी)   (relates_with_quotes)
11.2k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 24 April 2020


read more
Joined 24 April 2020

हर पल में तेरे साथ हूं मेरे यार,
तेरे दुख तकलीफ में तेरे पास हूं,
तुझे हो न हो जाना,
मुझे हर पल तेरी कमी का एहसास है।।

-



दोस्ती
कोई तो कहता है दोस्ती एहसास है
कोई कहता विश्वास का दूसरा नाम दोस्ती है
कई यो के लिए दोस्ती बस एक आस है।।

लेकिन मेरे लिए तो दोस्ती का मतलब ही खास है
दोस्ती अगर है तो आपका बचपन साथ है
दोस्ती अगर है तो यादें भी है और आगे मुलाकाते भी है,
चहरे की मुस्कुराहटो की बरसात है दोस्ती,
शिकायतो और जज्बातों का रिश्ता है दोस्ती,
मेरे लिए तो दिल का एक हिस्सा है दोस्ती।।

किसी के लिए दोस्ती स्वार्थ है
किसी के लिए निस्वार्थ है
मेरे लिए तो जीवन भर का साथ है दोस्ती,
जीवन का अनमोल किस्सा हैं दोस्ती,
दिल से दिल का रिश्ता है दोस्ती।।



-



जिंदगी की उलझनों में जरा खो सी गई हूं,
पर तुम ये मत समझना तुम्हे भूल सी गई हूं,

जरा जिंदगी की उलझनों को सुलझा लू
फिर मिलती हु तुमसे एक नए अवतार में।।

-



एक लड़की की एक लड़की ही दुश्मन होती हैं

Read my caption
And than comment me I'm right & wrong

-



उस दोस्त की भी कभी कभी बहुत याद आती है,
उसकी कही हर बात कानों में गूंजती है,
की तू और में अलग नहीं है
तेरा दुख मेरा है मेरा दुख तेरा
हम हर हाल में दोस्ती के इस रिश्ते को निभायेंगे
फिर क्या हुआ मेरे दोस्त जिस पल में इतने दर्द से गुजर रही थी, क्या मेरा दर्द तूने महसूस नही किया
या बस तेरा साथ भी उन लैला मजनू जैसा ही निकला जो आज कोई कल कोई पे रहते है।।
लोग कहते है आज की date में सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है, यारो में तो कहूंगी सच्चा यार भी किस्मत से ही मिलता है।।

-



माता पिता और गुरु धरती के 3 त्रिदेव है,
ब्रहमा हैं माँ, क्युकी ब्रहमा का काम जन्म देना है,
पिता हैं विष्णु समान क्युकी श्रष्ठि का पालन वही करते है,
और भगवान शिव हैं हमारे गुरु,
शिव जी का काम संघार करना है
मतलब दंड देने का कार्य सिर्फ और सिर्फ गुरु का हैं।

मेरे जीवन के त्रिदेव आप ही हो
जिन्होंने इनकी इज्जत करना सीख लिया समझ
लो उसका जीवन अपरम्पार है।।

-



काश मेरी ये जिंदगी सच में कोई किताब होती,
जिक्र जो कभी होता तुम्हारा,
तो में उन पन्नों को भी फाड़ देती।
कलम की स्याही जो
इस्तेमाल की जाती तो में,
उस काँच की शीशी को भी में तोड़ देती ।
सहारा दिया ही क्यों तुमने अपनी दोस्ती का,
जबकी खुद को भी में संभाल ही लेती।
हाँ गिरती में कई बार,
अपने बनाए रास्ते पर,

मगर खुद पर इतना तो
विश्वास हैं मुझे,
खुद को में संभाल ही लेती।
दिखावे की तेरी दोस्ती को,
काश’ की में पहले ही पहचान जाती।
कभी तो जाहिर कर देती वो ’जहर’
जो दिल मे था तेरे ।

सच कह रही हूं
अपने जिक्र को भी तेरी जिंदगी की,
किताब से बेशक निकाल देती।

( काश की जिंदगी एक किताब होती)

-



प्यार से बड़कर भी एक चीज होती है,
उसे कहते है दोस्ती,
दोस्त भले ही दूर हो गया हो
लेकिन दिल से उसकी याद ता उम्र
ऐसी ही रहती है।।

-



एक तू ही तो है जिंदगी में जिससे दिल की गहराई चाहा है मेने,
वरना मैं तो वो खुदगर्ज़ हूँ जिसे खुद से भी प्यार नहीं,,
💞i really miss u always मिष्ठी 💞
🌹💞शुभ रात्रि 💞🌹

-



जैसे जैसे हम जिंदगी में आगे बढ़ते हैं,
जिंदगी को समझते है,
तब उस वक्त माँ बाप की
कही हर बात तब याद आती है,
उनका कहा हर शब्द सही लगने लगता हैं।।

माता पिता की इज्जत कर लो
उससे बढ़ा कोई धाम नहीं हैं।।

-


Fetching Megha Bisht Karakoti(पहाड़ी) Quotes