जो कीटाणु साफ करे उसे फिनाइल कहते हैं,
जो जेहादी साफ करे उसे इजराइल कहते हैं
-
बहुत दूर हैं अपने देश से
इज़राइल और फलस्तीन,
जिनका दु:ख हमें दिखता है
इन्सानियत की खातिर,
अच्छी बात है...
लेकिन क्यूँ दिखाई नहीं देते
कुछ को लोग अपने देश के...-
क्या फायदा सिर्फ हमलों की निंदा करके
कोई हुकूमत दिखाए मुर्दों को जिंदा करके
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
#इजराइल v/s हमास-
इजराइल और फिलस्तीन के युद्ध में
मजहब के नाम पे भारत के
मुसलमान
फिलस्तीन के साथ हो गए
🤨
कल को भारत पकिस्तान के
युद्ध में पकिस्तान के साथ खड़े हो जाए
तो आश्चर्य मत करना-
इजराइल ने मार मार कर इतना धुआँ किया कि
👍💪🏾
अबकी बार ईद का चांद नहीं दिखेगा
😀🤪-
मानवता, प्रेम और शांति की ड्योढ़ी पर दम तोड़ती मर्यादा जो क्रूरता, पाशविकता और नृशंसता के जंगलों में निर्दोष पीड़ित है।
निरंतर सभ्यता,कौशल और बुद्धि के सर्वोच्च आधुनिक विकास का दंभ भरती नदियाँ आज घृणा, वैमनस्यता और शत्रुता के शुष्क मरूस्थल में क्षीण हो रही हैं।
-------✍️परंतप मिश्र-
भारतीय संचार माध्यमों को गाजा पट्टी के निवासियों से इतनी सहानुभूति क्यों है..? ये मेरी समझ से परे है..!
-
तलवारो और बंदूकों में घनघोर युद्ध हुआ एक बार
नौ सौ सैनिक शहीद हुए तलवारें भरती ललकार
दलपत सिंह के नेतृत्व में हाइफा में हुई लड़ाई
विजय श्री मिली रजपूतो को ओटोमन राज का अंत हुआ
इजराइल ने सम्मान दिया समाधि सैनिको की बनवाई हैं
पाठ्यक्रम में भारतीय सैनिक की कविता पढवाई है
-
हिंदुस्तान कल अफगानिस्तान ना बने इसलिए हिंदुस्तान को अब इजराइल के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर देना चाहिए।
-
अगर World Waar 3 कर ही रहे हो तो बता दो की🥲
Future Planning करें या मौत का इन्तजार...🖋️-