जो व्यक्ति अपनी इच्छा को पूर्ण करना चाहता है
उसे बड़ी ही सरलता से वश में किया जा सकता है
पर जो व्यक्ति इच्छा हीन हो
उसे कभी कोई वश में नहीं कर सकता-
4 SEP 2020 AT 2:50
10 MAY 2021 AT 15:18
आया था इक शख्स ....
मेरे दिल का सौदा करने की मशिय्यत से,
पर मैं खुद को तेरी यादों में सुपुर्द करके ;
नायाब हो गया था :)
-
16 JUN 2020 AT 8:31
हे शशिशेखर! हे पिनाकी! महाकाल कण-कण वासी,
सकल चराचर के संहारक,जग तारक विरुपाक्षी।
हिरण्यरेता प्रजापति सदैव आपका ध्यान रहे
सबको आशीष ऐसा दीजै ,सब इच्छित परिणाम रहे।।-
7 AUG 2021 AT 10:38
आशिक़ों के अन-गिनत फ़साने निकले,
हमारी आरज़ू के भी जनाज़े निकले।
दर्द में मज़ा तो तब आने लगा,
औरों के घर जब वो सजाने निकले।-
5 JUN 2020 AT 23:06
इच्छा पूरी नही होती तो क्रोध बढ़ जाता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ जाता है
इसलिए हमेशा हर परिस्तिथियों में धैर्य बनाये रखिये🤗-