QUOTES ON #आपकेलिए

#आपकेलिए quotes

Trending | Latest

तुम होती तो ऐसा होता।
तुम होती तो वैसा होता।
मरीज़ में दिल का होता।
डॉ. मेरा भी गजब का होता।
सुर्ख आँखों का उनमे पहरा होता।
सर्द हवाओं का भी कोहरा होता।
चलती धड़कन तुम्हे देख के।
ये दिल मरीज़ न हुआ होता।

-


24 NOV 2019 AT 9:09

बेमन्जर है सफ़र मेरा
राह- ए हमसफ़र बनिए तो सही,
कब तक ख़्वामोश बैठेंगे यू
हाल -ए दिल हमसे कहिए तो सही,
बेचैनी सी है दिल मे मेरे
चैन- ए करार हमें दीजिये तो सही।

-


16 JAN 2021 AT 17:15

छत लिखते हैं दर दरवाज़े लिखते हैं -
जब से तुमको देखा हमने ख़्वाबों में
अक्षर तुमसे मिलते-जुलते लिखते हैं
Read my caption's

-


2 DEC 2020 AT 23:02

प्यार का मतलब मुझे तुमने सिखाया,
दुनिया से रूबरू होने का हिम्मत मुझे तुमने दिलाया।
मेरे प्यार को इकरार कर मुझे तुमने आम से ख़ास बना दिया,
किसी के साथ मिल जाने से दुनिया इतनी खूबसूरत हो सकती है ये एहसास मुझे तुमने दिलाया।
वक़्त के साथ मैंने ख़ुद में एक बेहतर इंसान पाया है, और ओ बेहतर इंसान तुम हो जाना।
मुझमें और मेरी ज़िन्दगी में अब मुझसे ज्यादा तुम हो जाना,
तो अब अगर तुम हो तो मैं हूं तुम नहीं तो मैं नहीं।।♥️

-



तुम होती तो तन्हाई न होती,
फिर हर ख्वाब सच्चा होता।

-


23 SEP 2020 AT 19:14

"PAID STORY".... महात्म्य!!

-


25 SEP 2020 AT 10:55

कुछ वक्त चाहिये आपका,
ताकि मैं अपने दुःख भूल जाऊ !!

-



श्रेष्ठता का आधार कोई ऊंचे आसन पर बैठना नहीं होता..
श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊंची सोच पर निर्भर करता है ...!!

🌷आपका दिन शुभ हो🌷

-


29 JAN 2021 AT 1:22

यदि प्रेम में आपकी आँखों से
अश्रु अनायास गिर पड़े
तो ज़रूरी नहीं कि आप अभी
तक बच्चे है
हो सकता हो
आपके लिए प्रेम बड़ा हो
और आप छोटे !
विचार कीजिए ।
राधे - राधे !

-



कठिन निर्णय लेते समय ...
सबको खुश करना बेशक संभव न हो
पर सबके प्रति ईमानदार रहना संभव है
बस ईमानदार बने रहिए,मन हल्का रहेगा।

🌷 आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-