तुम होती तो ऐसा होता।
तुम होती तो वैसा होता।
मरीज़ में दिल का होता।
डॉ. मेरा भी गजब का होता।
सुर्ख आँखों का उनमे पहरा होता।
सर्द हवाओं का भी कोहरा होता।
चलती धड़कन तुम्हे देख के।
ये दिल मरीज़ न हुआ होता।-
बेमन्जर है सफ़र मेरा
राह- ए हमसफ़र बनिए तो सही,
कब तक ख़्वामोश बैठेंगे यू
हाल -ए दिल हमसे कहिए तो सही,
बेचैनी सी है दिल मे मेरे
चैन- ए करार हमें दीजिये तो सही।
-
छत लिखते हैं दर दरवाज़े लिखते हैं -
जब से तुमको देखा हमने ख़्वाबों में
अक्षर तुमसे मिलते-जुलते लिखते हैं
Read my caption's-
प्यार का मतलब मुझे तुमने सिखाया,
दुनिया से रूबरू होने का हिम्मत मुझे तुमने दिलाया।
मेरे प्यार को इकरार कर मुझे तुमने आम से ख़ास बना दिया,
किसी के साथ मिल जाने से दुनिया इतनी खूबसूरत हो सकती है ये एहसास मुझे तुमने दिलाया।
वक़्त के साथ मैंने ख़ुद में एक बेहतर इंसान पाया है, और ओ बेहतर इंसान तुम हो जाना।
मुझमें और मेरी ज़िन्दगी में अब मुझसे ज्यादा तुम हो जाना,
तो अब अगर तुम हो तो मैं हूं तुम नहीं तो मैं नहीं।।♥️
-
श्रेष्ठता का आधार कोई ऊंचे आसन पर बैठना नहीं होता..
श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊंची सोच पर निर्भर करता है ...!!
🌷आपका दिन शुभ हो🌷-
यदि प्रेम में आपकी आँखों से
अश्रु अनायास गिर पड़े
तो ज़रूरी नहीं कि आप अभी
तक बच्चे है
हो सकता हो
आपके लिए प्रेम बड़ा हो
और आप छोटे !
विचार कीजिए ।
राधे - राधे !-
कठिन निर्णय लेते समय ...
सबको खुश करना बेशक संभव न हो
पर सबके प्रति ईमानदार रहना संभव है
बस ईमानदार बने रहिए,मन हल्का रहेगा।
🌷 आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-