गर्भिणी स्त्री सी दिखती है आँखे मेरी
स्वप्न कोई जन्म लेने वाला है संभवत:।।-
16 MAR 2019 AT 10:58
13 DEC 2018 AT 22:48
आँखें भर देखता हूँ तुम्हें, तसव्वुर लगती हो,
नज़रें मिला शर्मा जाती हो, जयपुर लगती हो।-
15 MAY 2019 AT 12:52
आंँखो में आंँसू ना होते अगर...
तो सैकड़ों टुकड़े होते दिलो-जिगर...-
15 JUL 2020 AT 0:10
इस तकिये और मेरी नींद की इतनी सी कहानी है
उस पर बेचैन सिलवटें और मेरी आँखों में पानी है-
24 AUG 2017 AT 10:42
ख़ुदा ने कितनी अज़ीज बनाई है निग़ाह मेरी
जब ये उठती है तो किसी को फ़ना कर जाए
झूकती है तो हया बन जाए
झुक के उठती है तो अदा बन जाए !!
-