QUOTES ON #अलग

#अलग quotes

Trending | Latest
14 MAR 2020 AT 0:01

कुछ लोग एक अलग ही level पे ज़िंदगी जी रहे होते है,
उनसे कोई मोहब्बत करता है तो भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता,
उनसे कोई नफरत करता है तो भी उनकों रद्दि भर फर्क नहीं पड़ता....
क्योंकी वो जिस नज़रिये से दुनिया को देखते है,
उनको दुनिया बिल्कुल वैसी ही नज़र आती है,
बिल्कुल इस शाँत रात्री जैसी,
जिनको इस निशा के अंत से कोई दुख नहीं
बल्कि मन में कल के सूरज के आगमन के लिये एक उत्सुकता है....

-


14 SEP 2019 AT 11:38

अच्छा लिखना और प्रख्यात होना,
दो अलग अलग बातें हैं,
इतनी अलग जितनी
लिखना और ना लिखना।

-


29 JAN AT 18:48

बस यू ही तन्हा रहूंगी...
इस सफ़र में...उम्रभर
जिस तरफ कोई नहीं जाता...
उधर जाती हुँ ...मैं...!!!

-


7 NOV 2020 AT 11:52

बस सफर हुआ था साथ में
मंजिल अलग थी दोनों की

-


20 MAR 2020 AT 16:54

थोड़ी सी आहें अलग थीं और थोड़ा सा टीस का फ़र्क़ था,
उसकी मेरी जिंदगी के तजुर्बों में फ़र्क बस उन्नीस-बीस का था!

-


23 AUG 2018 AT 18:06

सबसे अलग दिखने की चाह में
सबसे अलग हो गये

-


22 MAR 2021 AT 12:19

"हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।"
🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿🌼
"We aren't separate from the world,
our world is different."
🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺

-


15 MAY 2018 AT 21:04

परिवार बनता है प्रेम से ऐसा कहते हैं लोग
प्रेम हो तो बिना रिश्ते के भी साथ रहते हैं लोग
ऐसे ही प्रेम भरा है अपना यौरकोट परिवार
अलग अलग विचार सबके फिर भी आपस में प्यार

-


3 MAR 2022 AT 7:28

किसी को मोहब्बत हुई दिल्लगी से
किसी को पैसों पर करार आया
कोई भटकता रहा अनजान रास्तो पर
किसी ने खुदा में सार पाया
कोई ताउम्र सच बोलता रहा
किसी को झूठ पर एतबार आया

-


11 MAY 2018 AT 23:13

ये कलम पगला गयी है सनम तेरे प्यार में
हर कहानी में तुझे ही लिखती अलग अलग किरदार में

-