'अयोध्या'
(निर्णय प्रतीक्षा में)-
'होली उत्सव'
होली आयी रे कन्हाई
रंग छलके सुना दे ज़रा बाँसुरी
छुटे ना रंग ऐसी रंग दे चुनरिया
धोबनिया धोये चाहे सारी उमरिया
मोहे भाये ना हरजाई
रंग हलके सुना दे ज़रा बाँसुरी-
तुम्हारे लिए तुम जैसे, मेरे लिए मुझ जैसे हैं,
कैसे बता दूँ तुम्हें कि, 'राम' असल में कैसे हैं...
जो जैसा उसके वैसे राम
ना छोटे ना ही बड़े है राम
जितने भक्त हैं उतनें राम
सभी के अपने अपने राम
गरीब के है राम, उनके भी, जिनके पास पैसे हैं,
कैसे बता दूँ तुम्हें कि, 'राम' असल में कैसे हैं...
दशरथ पुत्र दुलारे राम
सीता के पति प्यारे राम
मेरे इक मात्र सहारे राम
अयोध्या पुनः पधारे राम
बंधें है जिनसे हम वो राम, प्रेम पाश के रेशे हैं,
कैसे बता दूँ तुम्हें कि, 'राम' असल में कैसे हैं...-
कोना कोना गूंज उठा है, राम नाम के नारों से
कर्ण पट सब खुल गए, श्री राम प्रभु के जयकारों से
कलयुग का वनवास ख़तम, अब राम लला जी आए हैं
पांव पख़ारो श्री राम प्रभु के सरयू के जलधारों से
चमक उठी है अयोध्या नगरी, दीपों के उजियारों से
सजे हैं सरयू घाट भी सारे, भगवा के फव्वारों से
नयना उत्सुक, तन मन हर्षित, राम राज के गानों से
स्वागत करता देवलोक भी फूलों की बौछारों से..!!
।। जय श्री राम ।।-
अयोध्या इस समय
तुम्हारी अयोध्या नहीं
योद्धाओं की लंका है,
'मानस' तुम्हारा 'चरित' नहीं
चुनाव का डंका है !
हे राम, कहाँ यह समय
कहाँ तुम्हारा त्रेता युग,
कहाँ तुम मर्यादा पुरुषोत्तम
कहाँ यह नेता-युग !-
स्थान जन्मस्थल का स्वर्ग से भी ऊपर है,
वर्षों के बाद हुई फिर इसकी वंदना
कण कण इस माटी का स्नेह से सुगंधित है,
चंदन को तुच्छ करे माटी ये चंदना
माटी को शीश झुका, शीश लगा प्रभु बोले
"ये सुख संतोष कहीं इतना आनंद ना
सारा जग विचरण कर आज ये आभास हुआ,
श्वास कहीं ले पाएं ऐसे स्वच्छंद ना"-
अयोध्या के राम सा कोई हो तो बताए,,
मथुरा जैसे राधा धाम सा कोई हो तो बताए,,
आगरा सा अजूबा तो बस जहा में एक ही है,,
वृंदावन के श्याम सा कोई हो तो बताए,,-
भाग्यशाली तो हम लोग हैं जिनके सामने राम मंदिर की नींव रखी गई,
पर सौभाग्यशाली वो हैं जो वर्षों से जिंदा है रामलला को उनका हक दिलाने में...-
आज अयोध्या में कल पूरे दुनिया मे भगवा लहराएगा,,
राम आ गए है घर अपने,
अब देश मेरा फिर विश्व गुरु कह लाएगा,,
मर्यादा के मूर्त राम, पुरुषार्थ के प्रमाण है,
जय श्री राम का नारा,
एक दिन विश्व मंच पे सब गायेगा,,
आज अयोध्या में कल पूरे दुनिया मे भगवा लहराएगा |
-