जीवन का मूल मंत्र है
पर हो वही जो काल का यंत्र या षडयंत्र है-
26 APR 2020 AT 17:15
26 APR 2020 AT 18:26
शुभ करो,शुभ होगा?,सुनो ये मज़ाक अच्छा है,
हमपे है बुरा पर तुम पे हर इक दाग अच्छा है,
हमीं लूटे गए है उम्र भर और ए अदालत सुन,
सज़ा भी हमको दी तूने तिरा इंसाफ अच्छा है,
कोई पूछे अगर तुमसे बताओ क्या किया साहब,
कहो गद्दार उसको तुम,तुम्हारा जवाब अच्छा है,
ज़मीने खा गए जो किसान की,वो ऐश करते है,
गोली खा रहा है किसान तेरा खिताब अच्छा है,
मुल्क में हो अमन औऱ हर तरफ बस भाई चारा हो,
सियासत का तू सुन सत्यम ये जुमला ख़ास अच्छा है,
ख़्वार'©
-
3 MAY 2022 AT 12:19
शुभ कर्म हम करते रहें,तो अच्छा फल मिलता है,
श्रेष्ठ कार्य का श्रेष्ठ नतीजा, श्रेष्ठ सब कुछ होता है।
प्रभु अर्पित पुरुषार्थ करे, वो सच्चा भाग्यविधाता है,
परोपकार करेंगे मन से, ये जीवन में सुख लाता है।
दान, दया और स्नेह, सर्वोत्कृष्ट व्यवहार कहलाता है,
धन, श्री वृद्धि बढ़ती है,और कार्य सिद्ध हो जाता है।
-