QUOTES ON #अक़्स

#अक़्स quotes

Trending | Latest
22 JUL 2018 AT 20:46

हाथ अगर पकड़ो, तो इस क़दर पकड़ना....
कि तुम्हारे हाथों का अक्स, इबादत में उठे मेरे हाथों में दिखे...।

-


22 NOV 2018 AT 15:55

दरार से बेहतर है के टुकड़े-टुकड़े ही हो जाए

आईने में अक़्स,रिश्तों में शख्स साबुत रहना चाहिए...

©दिशा 'अज़ल'
साबुत*= पूरा,one piece,

-


9 JAN 2024 AT 14:59

जब, मैं न रहूँगी...!

.... तब तुम्हारे शब्दों में
जीवंत हो उठेगा
मेरा अक़्स
और मेरे लहज़े की नरमी,

तब, बोलोगे तुम...,
परंतु दुनिया
मुझे भी
सुन पायेगी...!

(संपूर्ण रचना अनुशीर्षक में)

-


16 SEP 2020 AT 12:12

मुझमें देख तुझे,ये आईना ख़फा हो जाता है,
और तो कुछ नहीं बस,वो झूठा पड़ जाता है....!!

#अक़्स

-


11 SEP 2020 AT 13:45

उसकी पसंद को,
अपना बनाना भी तो इश्क़ ही है ना......
💕
💕
💕
💕
आदायें दिल की जानता ही नहीं,
मेरा हमदम भी कितना सादा है......

#अक़्स

-


26 AUG 2020 AT 13:57

कभी कभी मेरे दिल में,
खयाल आता है..........
के ये खयाल दिल में क्यूं आया है...🤔🤔
जबकि सोचने का काम तो दिमाग का है....!!
🤓🤓😂😂🤓🤓

#अक़्स

-


10 MAR 2021 AT 12:21

जलती हुई लौ से,
काला टीका लगा लिया, 
मैंने अपने प्रेम पर..........
चिर अनंत खुशियां मांग ली,
मैंने ईश्वर से,
यूं जल कर.............💕

#अक़्स

-


20 FEB 2021 AT 8:30

जब भी उसे मेरी याद सताती है,
मेरा इंतजार करता है वो online....
या देख लेता है जी भरके मेरा status....
😁🥰😁
#अक़्स

-


25 FEB 2020 AT 12:37

ढूँढता हूँ चेहरा तेरा,
है यक़ीन मुझे कहीं तो है वो,
मेरे बिना ख़ुद अधूरा है जो।
डूबा है मेरी मोहब्बत में जो,
शायद ख़बर मुझे भी है कौन है वो।

-


8 SEP 2020 AT 11:46

आसान राह हमें पसंद नहीं,
इसलिए इश्क़ किया......💕

#अक़्स

-