Disha Yagnik Nagar   (Disha Yagnik Nagar (Dish)
1.7k Followers · 281 Following

read more
Joined 20 April 2017


read more
Joined 20 April 2017
1 AUG AT 13:34




सौ आफ़तें उसके लिए ले कर ये आती है मग़र
है कौन हलधर* सा यहाँ पर मुन्तज़िर* बरसात का
---@Disha 'Azal'
हलधर -किसान
मुन्तज़िर- इंतज़ार करने वाला

-


23 JUL AT 12:44

कहीं कर न देना अदावत भी मुझसे

-


10 JUL AT 23:08


हाँ दिखाया रास्ता बेशक मुझे हर रहनुमा ने
पर असल में, ठोकरें उस्तादों की उस्ताद निकली
...Disha 'Azal'
रहनुमा-पथप्रदर्शक
उस्ताद-गुरु

-


15 JUN AT 19:13


बस इत्ती सी ख्वाहिश मेरी....

लाठी सहारे को बेशक़ पकड़ना पापा
पर कभी खाट मत पकड़ना पापा
सर से गिर जाए दस्तार आपकी
ऐसे किसी के पाँव मत पकड़ना पापा
....@Disha 'Azal'

-


15 JUN AT 18:51


बस इत्ती सी ख्वाहिश मेरी....

लाठी सहारे को बेशक़ पकड़ना पापा
पर कभी खाट मत पकड़ना पापा
सर से गिर जाए दस्तार आपकी
ऐसे किसी के पाँव मत पकड़ना पापा
....@Disha 'Azal'

-


15 JUN AT 15:31

खामोश दुआ तो कभी सर पर रखे हाथ सा लगता है,
धूप में घना पेड़ और घर की बुनियाद सा लगता है,
मेरी ख्वाहिशों के लिये ज़रूरते अपनी समेट लेने वाला,
लफ्ज़ पापा मुझे 'शाबाश' तो कभी 'इरशाद' सा लगता है..!

..........©दिशा 'अज़ल'

इरशाद=Instruction..मार्गदर्शन,आज्ञा,
शाबाश=word for Encouraging...

-


31 MAY AT 9:41

सौ फ़ीसदी ये सच है कि कभी थी मुहब्बत,हाँ तुझसे जानां
सोलह आना सच बोलूं ? तेरी याद नहीं अब आती है
...@Disha'Azal'

-


15 MAY AT 15:26

भूलना जिसको था दुश्वार कभी वो
याद मुझे अब मुश्किल से आता है
@Disha 'Azal:

-


8 MAY AT 10:38

जो मिटा कर गए मांग की लालिमा
ख़ाक में ए जवानों मिलाना उन्हें
@Disha 'Azal'

-


26 MAR AT 11:24

हर खुशी छू के बदन पल में निकल जाती है
और इक ग़म है कि घर रूह में कर जाता है
......@Disha 'Azal'

-


Fetching Disha Yagnik Nagar Quotes