Disha Yagnik Nagar   (Disha Yagnik Nagar (Dish)
1.7k Followers · 281 Following

read more
Joined 20 April 2017


read more
Joined 20 April 2017
26 MAR AT 11:24

हर खुशी छू के बदन पल में निकल जाती है
और इक ग़म है कि घर रूह में कर जाता है
......@Disha 'Azal'

-


19 MAR AT 12:36



किशन और राधा की चाहत के जैसे
@Disha 'Azal'

-


14 MAR AT 0:56


जब देख मुझे चेहरे पे उसके रंग ख़ुशी का छाया ही नहीं
फिर क्यूँ उसके गालों पे मल कर करती मैं बर्बाद गुलाल
.. @Disha 'Azal'

-


2 FEB AT 13:39

निखरा रंग हर पात-पात
डार-डार फूलों की बारात
कलियां ले रही अंगड़ाई
भंवरों की गुंजन बाग-बाग
महकी महकी सी है पुरवाई
कुंज-कुंज कोयल का राग
बहकी-बहकी सी तू भी सखी री
मदहोश हुआ हर यौवन आज
देखो सज-धज के आया बसंत
सुस्वागतम् ऋतुराज...🌼🌺🌹
.......©दिशा'अज़ल'

-


1 FEB AT 10:31

કુંભ છલોછલ હતુજ, વધું ઉમેર્યાં કર્યું એટલેજ (જીવન કેટલાક નું ) વેડફાયું .😔
"बंदोबस्त सलामती के ही पुख़्ता न थे वरना
मालूम था "उन्हें" कि (श्रद्धा) अक़ीदत, जुनूँ (पागलपन) में पलटेगी"
..Disha

-


8 JAN AT 12:18

है तू बहुत करीब पर हमारी दस्तरस* में है कहाँ
तू गोया* बस ख़याल है उफ़क* है या सराब* है कोई..
--@Disha'Azal'
दस्तरस - पहुंच, पकड़,
गोया --मानो,जैसे
उफ़क-क्षितीज्,horizon
सराब---मृगमरिचिका ,mirage

-


31 DEC 2024 AT 23:16

हँस के अब अलविदा कहना ही लाज़मी है मिरा
हाथ जब तुम छुड़ा ही रहे हो दिसंबर की तरह
---@Disha 'Azal'

-


15 DEC 2024 AT 11:26


वो गया तो लगा खुशबू बदन से गई
होता मैं फूल तो मुरझा गया होता
--@Disha' Azal'

-


5 DEC 2024 AT 8:55



Suicide--खुदकुशी

हवा के वास्ते कभी बदन को टाँगने
कहीं पे पँखा तो कहीं था पेड़ आसरा*
@Disha 'Azal'
Aasaraa-- dependence,sahaara

-


1 DEC 2024 AT 10:23


वो गया तो लगा खुशबू बदन से गई
होता मैं फूल तो मुरझा गया होता
@Disha 'Azal'

-


Fetching Disha Yagnik Nagar Quotes